
विक्रांत मैसी गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की बायोपिक में उनका किरदार अदा करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘व्हाइट’ रखा गया है। मेकर्स श्री श्री रविशंकर के जीवन की सच्ची कहानी को दिखाने के लिए लॉस एंजेल्स से इंटरनेशनल कलाकारों और क्रू को कास्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अब फिल्म से विक्रांत मैसी का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ विक्रांत मैसी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें विक्रांत मोटी मूंछ और लंबे बालों के साथ नजर आए। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी।