इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के सराफा चाट-चौपाटी में बढ़ी सतर्कता, मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने की गश्त, दुकानदारों को नियमों का पालन करने की दी हिदायत

इंदौर। शहर की धरोहर मानी जाने वाली सराफा चाट चौपाटी में हाल ही में हुए विवाद और मारपीट की घटना के बाद सराफा पुलिस अलर्ट हो गई है। सराफा थाना प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने मंगलवार रात खुद माइक लेकर अनाउंसमेंट किया कि किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ा दी है और दुकानदारों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ, दुकानों के लिए येलो लाइन भी निर्धारित की गई है, जिसके पीछे ही दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस की सख्ती और गश्त

सराफा चौपाटी में रात के समय भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे कभी-कभी विवाद की स्थिति बन जाती है। इसे देखते हुए थाना प्रभारी ने दुकानदारों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही, पिछले तीन महीनों में छोटा सराफा और बड़ा सराफा में चेकिंग प्वाइंट लगाकर करीब 90 लोगों पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई है और आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

सराफा एसोसिएशन का विरोध

सराफा एसोसिएशन ने चाट चौपाटी के संचालन पर आपत्ति जताई है। कोषाध्यक्ष अजय लाहोटी का कहना है कि सराफा चाट चौपाटी में करीब 200 गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। यदि कोई दुर्घटना होती है, तो पूरा सराफा क्षेत्र प्रभावित हो सकता है। व्यापारियों ने मांग की है कि जिस तरह प्रशासन ने इंदौर के पब रात 11 बजे तक बंद करने का नियम बनाया है, उसी तरह सराफा चाट चौपाटी को भी रात 11 बजे तक बंद करवाया जाए।

थाना प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। एसोसिएशन ने भी पुलिस की पहल का समर्थन करते हुए कहा है कि गश्त आवश्यक है, लेकिन नियमों का पालन भी अनिवार्य किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : सतपुड़ा भवन में कर्मचारियों का हंगामा, आदिम जाति कल्याण विभाग में कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन, जानें क्या है वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button