अखिल सोनी- इंदौर। इस नवरात्र ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छा बूम देखने को मिला। नवरात्र के खास मुहूर्त अष्टमी, नवमी और दशहरा पर प्रदेश में दो और चार पहिया को मिलाकर 41 हजार वाहनों की बिक्री हुई। इसमें सबसे ज्यादा गाड़ियां इंदौर में बिकीं फिर भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर हैं। दोनों सेगमेंट में 754 करोड़ रुपए के वाहन बिके हैं। यह पिछले साल से 10 फीसदी अधिक है। फेडरेशन ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ तीन दिन में ही प्रदेश में 5000 चार पहिया वाहन और 38 हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई। अभी पुष्य,धनतेरस के सबसे बड़े मुहूर्त बाकी हैं।
मारुति पहली पसंद: मारुति की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद हैं। हाल ही में पांच हजार गाड़ियों की सेल में 45 फीसदी गाड़ियां मारुति की ही हैं। इसके बाद टाटा की 25 और हुंडई की 20 फीसदी गाड़ियों की सेल हुई,10 फीसदी अन्य हैं।
इंदौर 1200 भोपाल 1000 जबलपुर 500 ग्वालियर 500 (प्रदेश के अन्य शहरों से 1800 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई)
1.80 अरब इंदौर 90 करोड़ भोपाल 45 करोड़ जबलपुर 45 करोड़ ग्वालियर (नोट: प्रति गाड़ी औसत कीमत 9 लाख रुपए)
इस साल नवरात्रि का सीजन बहुत अच्छा रहा। पिछले साल की तुलना में तकरीबन 15 से 20 फीसदी का उछाल आया है। टू- व्हीलर की बिक्री में भी जोरदार उछाल रहा। - आशीष पांडे स्टेट चेयरपर्सन, एफएडीए, मप्र