Garima Vishwakarma
16 Dec 2025
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 यात्री घायल हो गए।
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास पहाड़ी दरक गई। यह घटना मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे रास्ते के बीच में हुई। यहां रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
खराब मौसम और सुरक्षा के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को रोक दिया है। हिमकोटि मार्ग पर यात्रा पहले ही सुबह से बंद कर दी गई थी। दोपहर 1:30 बजे तक पुराना मार्ग खुला था, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण उसे भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। मौसम में सुधार होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।