Priyanshi Soni
24 Oct 2025
Shivani Gupta
24 Oct 2025
Aakash Waghmare
24 Oct 2025
कटरा। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार को कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर के पास बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा दोपहर करीब 3 बजे इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। प्रशासन का कहना है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं, इसलिए मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं। कटरा स्थित त्रिकुटा पर्वत पर बने यात्रा मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। इस वजह से माता वैष्णो देवी की यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। मंदिर परिसर और आस-पास के मार्गों पर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
मंगलवार को जम्मू शहर में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सिर्फ छह घंटे में 22 सेंटीमीटर पानी बरसने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। घरों और खेतों में पानी भर गया, वहीं पुल ढह गए और कई जगह बिजली की सप्लाई ठप हो गई। मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है। हालांकि देर रात बारिश कुछ कम होने से प्रशासन को राहत मिली।
भारी बारिश और बाढ़ के चलते रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू-कटरा से चलने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। इसमें वैष्णो देवी बेस कैंप कटरा से चलने वाली नौ ट्रेनें भी शामिल हैं। चक्की नदी में उफान आने से पठानकोट–कंदरोरी सेक्शन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हालांकि, कटरा से श्रीनगर के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल सामान्य है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू और आसपास के इलाकों में बने बादल 12 किलोमीटर तक ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं, जो बेहद सक्रिय तूफान का संकेत है। फिलहाल जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, बिश्नाह, कठुआ और ऊधमपुर जैसे इलाके भारी बारिश और आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। रियासी, रामबन, डोडा और बनिहाल जैसे पहाड़ी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी है। विभाग का कहना है कि सिस्टम पूर्व-उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश जारी रह सकती है।