Peoples Reporter
7 Oct 2025
वाशिंगटन। अमेरिका बड़ा कदम उठाते हुए चीन पर लगाए टैरिफ लागू करने की समय सीमा को 90 दिनों आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस समझौते के तहत दोनों देशों ने एक-दूसरे के उत्पादों पर प्रस्तावित बढ़ा आयात शुल्क लगाने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। पहले तय समय सीमा के अनुसार यह युद्धविराम मंगलवार तड़के खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसे 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की है कि उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर बढ़े हुए शुल्क को स्थगित कर दिया है। इसी के समानांतर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भी अतिरिक्त शुल्क लगाने को 90 दिनों के लिए टाल दिया है और उन अमेरिकी कंपनियों को भी अस्थाई रूप से अपनी प्रतिबंध सूची में डालने की योजना रोक दी, जिन्हें अप्रैल में निशाना बनाया गया था। ट्रंप के कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि अमेरिका, चीन के साथ बातचीत जारी रखेगा ताकि दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों में पैदा गतिरोधों को दूर किया जा सके और अमेरिका की राष्ट्रीय एवं आर्थिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का समाधान हो सके।
ये भी पढ़ें: MP News : शराब महंगी मिली, डिस्काउंट न मिला तो... CM हेल्पलाइन पर नशे की खुमारी में शिकायत, फिर मुकरे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चीन इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है, जिससे गैर-पारस्परिक व्यापार व्यवस्थाओं में सुधार और अमेरिका की चिंताओं का समाधान संभव हो पाएगा। यह विस्तार अमेरिकी खुदरा बाजार के लिए भी अहम है, क्योंकि क्रिसमस सीजन से पहले शरद ऋतु में आयात में तेजी आती है। इस स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और खिलौनों जैसे सामान कम टैरिफ दरों पर आयात किए जा सकेंगे, जिससे कीमतें नियंत्रित रहेंगी और आपूर्ति में आसानी होगी। अगर यह विस्तार नहीं होता, तो अमेरिकी सामान पर चीन के टैरिफ 125% तक और चीन से आने वाले सामान पर अमेरिकी टैरिफ 145% तक पहुंच जाते। इतनी ऊंची दरें दोनों देशों के बीच लगभग पूर्ण व्यापार प्रतिबंध की स्थिति पैदा कर देतीं। फिलहाल इस नए आदेश के तहत चीन से आने वाले सामान पर 30% और अमेरिकी सामान पर चीन के टैरिफ 10% पर स्थिर रहेंगे। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने अच्छे रिश्तों को महत्व देते हैं और देखेंगे कि आगे क्या होता है।
अमेरिका के टैरिफ लागू करने की समय सीमा को 90 दिन आगे बढ़ाने के फैसले पर चीन की ओर से कहा गया है कि यह विस्तार 5 जून को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में बनी सहमति के कार्यान्वयन की दिशा में उठाया गया एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है। चीन ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका के इस कदम से वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों ने कहा कि यह 90 दिन का अतिरिक्त समय न केवल दोनों देशों को बातचीत का मौका देगा, बल्कि दुनिया भर में व्यापार करने वाले देशों और कंपनियों को भी राहत पहुंचाएगा, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव वैश्विक सप्लाई चेन और कीमतों पर सीधा असर डालता है। इस प्रकार, फिलहाल के लिए इस समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता घटी है और यह उम्मीद भी जगी है कि आने वाले समय में दोनों देश अपने व्यापारिक मतभेदों का स्थायी समाधान निकाल पाएंगे।