ताजा खबरराष्ट्रीय

UP By-Election 2024 : उपचुनाव के लिए BJP ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, करहल से अखिलेश यादव के बहनोई को उतारा, देखें लिस्ट

लखनऊ। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उप चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 9 में से 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। भाजपा ने करहल सीट पर लालू यादव के दामाद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव के सामने अनुजेश यादव को टिकट दिया है। अनुजेश अखिलेश यादव के रिश्ते में बहनोई लगते हैं। वहीं पार्टी ने कानपुर की सीसमऊ और मिर्जापुर सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।

किसे कहां से मिला टिकट

भाजपा ने जिन 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, उनमें 4 ओबीसी है। वहीं एक दलित और एक सामान्य बिरादरी से है।

  • कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर
  • गाजियाबाद से संजीव शर्मा
  • खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर
  • करहल से अनुजेश यादव
  • फूलपुर से दीपक पटेल
  • कटेहरी से धर्मराज निषाद
  • मझवां से सुचिस्मिता मौर्या

यूपी में 13 नवंबर को वोटिंग और 23 को नतीजे

  • यूपी में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 में से 9 सीटों पर उप-चुनाव होने हैं।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

यूपी में 18 अक्टूबर को नामांकन

  • चुनाव आयोग ने यूपी में नामांकन करने की तारीख 18 अक्टूबर तय की। इसकी आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रखी गई।
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।
  • वोटिंग की तारीख 13 नवंबर है।
  • नतीजों की तारीख 23 नंवबर है।

यूपी की 10 सीटों में से 9 पर चुनाव

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था। उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं। मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections : NCP ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव, देखें LIST

संबंधित खबरें...

Back to top button