
छतरपुर। मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश और इन्द्र देवता को प्रसन्न करने के लिए लोगों द्वारा कई तरहे के टोटके अपनाए जा रहे हैं। इसी बीच रविवार को छतरपुर जिले में रहवासियों ने एक अनोखा और अद्भुत टोटका अपनाया है। यहां लोगों ने गधा और गधी की शादी करवाई और उनकी बारात में भी निकाली गई। शहर के नेता, व्यापारी और समाजसेवियों ने ढोल ढमाकों के बीच बाराती बनकर जमकर ठुमके भी लगाए। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नवविवाहित जोड़े को भी जमकर लड्डू खिलाए गए। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।
बारिश की कमी से जूझ रहा छतरपुर
बता दें कि एक ओर मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। वहीं छतरपुरवासी अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं। इस वजह से उन्होंने इंद्र देव को प्रसन्न करने और अच्छी बारिश के लिए अनोखा टोटका अपनाया है। यहां पुरानी मान्यता है कि गधा और गधी की शादी करने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं। इसके चलते नगर के नेता, व्यापारियों और समाजसेवियों ने मिल कर उनकी शादी करवाई।
https://x.com/psamachar1/status/1817442030500417727
शादी की हर रस्म का किया पालन
इस शादी की खास बात ये रही कि, इसमें शादी की हर एक रस्म का बखूबू पालन किया गया। बाकायदा गधे (वर) की बारात निकाली गई, जिसमें शहर के लोग ही ढोल-नगाड़ा पर नाचते गाते शामिल हुए। आयोजन स्थल को गधइया (वधु) के घर का प्रतीक मानते हुए यहां बारात लाई गई। एक तरफ बाराती पक्ष से दर्जनों लोग नाचते-गाते आयोजन स्थल पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर गधइया के पक्ष के लोग बारातियों का स्वागत करते नजर आए। इस दौरान समारोह में शामिल मेहमानों में अजब उत्साह नजर आया।
ये भी पढ़ें- भोपाल में झमाझम बारिश : कोलार डैम के 2 गेट खुले, भदभदा डैम के भी खोले जा सकते हैं गेट
One Comment