Aakash Waghmare
5 Jan 2026
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम पर कटाक्ष किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कांग्रेस का यह भ्रष्टाचार बचाओ संग्राम है। कांग्रेस को ग्राम , काम और राम से परेशानी है। आरोप लगाओ और भाग जाओ, यह कांग्रेस की आदत है। उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत जी राम जी' एक बड़ा रिफॉर्म है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस झूठ की दुकान है, भ्रम की फैक्ट्री है, अफवाहों का बाजार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह अफवाह फैला रही है कि मजदूरों को काम नहीं मिलेगा जबकि 'जी राम जी’ योजना में मजदूरों के हित पूरी मजबूती से सुरक्षित हैं, जहां 100 नहीं बल्कि 125 दिन रोजगार की गारंटी है।
चौहान ने कहा, कांग्रेस को पेट में दर्द इसलिए है क्योंकि भ्रष्टाचार के रास्ते बंद हो रहे हैं। संसद संवाद के लिए होती है, लेकिन सच सामने न आ जाए इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश की गई। 'विकसित भारत जी राम जी' योजना भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार है। मोदी सरकार मजदूरों के हित और विकास के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।
चौहान ने सवाल उठाया कि कांग्रेस बताए जब इतनी महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा हो रही थी, तब नेता प्रतिपक्ष कहां थे? संसद में मौजूद क्यों नहीं थे, बहस में हिस्सा क्यों नहीं लिया था? उन्होंने कहा बाद में बाहर आकर भ्रम फैलाना राजनीति नहीं, गैर-जिम्मेदारी है। चौहान ने कहा, अब ऊपर से आदेश नहीं, नीचे गांव से फैसला होगा। कौन सा काम होगा, ये ग्राम सभा और ग्राम पंचायत, सरपंच, चुने हुए जनप्रतिनिधि और गांव के भाई-बहन तय करेंगे। इस तरह गांव के विकास का फैसला गांव में ही तय किया जाएगा।