Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

छिंदवाड़ा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- 'गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं', भाजपा विधायक ने किया पलटवार

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    भोपाल/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में आदिवासी पहचान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं, हमें हिंदू बनाने की बात की जाती है, लेकिन आदिवासी अपनी संस्कृति और परंपराओं से अलग नहीं हो सकते। ये बात मैं कई सालों से कह रहा हूं। सिंघार के इस बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति बताया और कड़ा पलटवार किया है।

    सिंघार बोले- पेड़-पक्षी, नदियां हमारी पहचान हैं

    उमंग सिंघार ने कहा कि शबरी ने राम को बेर खिलाए थे और शबरी भी आदिवासी थी। उन्होंने कहा, 'पेड़, पक्षी, नदियां हमारी पहचान हैं। यही आदिवासियों की असली पहचान है। गर्व से कहो हम आदिवासी हैं। आदिवासी न हिंदू हैं और न ही किसी अन्य धर्म के अनुयायी, वे प्रकृति पूजक हैं।' उन्होंने आदिवासी नेताओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें।

    Twitter Post

    आदिवासी समाज को एकजुट होने का आह्वान

    राजीव गांधी भवन में आयोजित मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक में सिंघार ने कहा कि समाज को सामाजिक स्तर पर एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा, 'चाहे नेता हों या अधिकारी, उनकी डोर हमें अपने हाथों में रखनी चाहिए। हम सबको मुट्ठी की तरह मिलकर काम करना होगा।' सिंघार ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी समाज को संगठित किया जाएगा और उनकी जमीनों व झूठे प्रकरणों के मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे।

    बीजेपी का पलटवार- आदिवासी सनातन से जुड़े हैं

    सिंघार के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार सोनिया गांधी को खुश करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत का आदिवासी कभी क्रॉस नहीं लगाएगा। वह हमेशा सनातन और हिंदू संस्कृति के साथ है।

    Twitter Post

    विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

    मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने भी उमंग सिंघार के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस की मानसिकता देश को तोड़ने वाली है। सनातन और हिंदुओं को अपमानित करना कांग्रेस की नीति रही है। उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार की भाषा के पीछे सोनिया गांधी हैं। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। इस तरह का षड्यंत्र देश में नहीं चलने दिया जाएगा।

    Twitter Post

    सियासी बवाल तेज

    सिंघार के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मच गई है। कांग्रेस इसे आदिवासी अस्मिता से जोड़कर देख रही है, जबकि बीजेपी इसे सनातन धर्म पर हमला और कांग्रेस की फूट डालो राजनीति बता रही है। आने वाले समय में यह मुद्दा आदिवासी बहुल इलाकों में बड़ा सियासी विवाद खड़ा कर सकता है।

    नोट- इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताए, हमारे हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए +91 95896 43990 नंबर पर क्लिक करें

    Hindu IdentityTribal IdentityPolitical Controversychhindwara
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts