Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
Aakash Waghmare
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के एक निजी स्कूल से शिक्षक की बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। बहल कस्बे में अनुशासन अध्यापक ने दो चचेरे भाइयों को मामूली बात पर इतनी बेरहमी से पीटा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बता दें कि, दोनों छात्र 9वीं और 10वीं कक्षा के है जिनकी उम्र 14 और 15 साल है। दोनों के पूरे शरीर पर डंडों की पिटाई के गहरे निशान हैं। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 11:50 बजे की है। लेकिन पुलिस में शिकायत के बाद ये मामला बुधवार को सामने आया है।
पीड़ित छात्रों के परिजनों के अनुसार, स्कूल के अंग्रेजी और अनुशासन अध्यापक ने पहले 10वीं के छात्र को पीटा और फिर उसके 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले चचेरे भाई को भी बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। पिटाई की तीव्रता इतनी अधिक थी कि डंडा टूटकर तीन हिस्सों में बंट गया। डंडा टूटने के बाद भी शिक्षक ने बच्चों के मुंह पर लगातार थप्पड़ मारे, जिससे उनका चेहरा लाल हो गया।
बच्चों के घर पहुंचने पर जब उनकी मां ने पिटाई के निशान देखे, तब यह चौंकाने वाला मामला सामने आया। उन्हें तुरंत जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी शिक्षक ने प्रिंसिपल और स्टाफ की मौजूदगी में दोनों बच्चों से जबरन माफीनामा भी लिखवा लिया। इस माफीनामे में यह भी दर्ज कराया गया कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। बच्चों पर 7वीं कक्षा के एक छात्र के साथ बदतमीजी का आरोप था।
इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों छात्र गहरे सदमे में हैं और अस्पताल में दर्द झेल रहे हैं। परिजनों में आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारी आक्रोश है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी, निरीक्षक संजय ने बताया है कि बयान के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन अब मामले को सुलझाने के प्रयास में जुट गया है।