
इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र के राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे के पास स्थित राजरतन टूर ट्रेवल्स की दो बसों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दोनों बसें जलकर खाक हो गईं। घटना के समय बसें पार्किंग में खड़ी थीं, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
दमकल कर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है, सूचना मिलते ही भंवरकुआं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, उनकी मुस्तैदी से आग को और फैलने से रोक लिया गया। घटनास्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप स्थित था, यदि आग वहां तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की गहन जांच कर रही है।
वीडियो वायरल, लोगों में दहशत
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटें आसमान तक उठ रही थीं और मौके पर अफरातफरी का माहौल था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के तुरंत बाद ही धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा था।
ये भी पढ़ें- मऊगंज हिंसा पर सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर-SP पर गिरी गाज, IAS संजय कुमार जैन और दिलीप सोनी को कमान