Priyanshi Soni
15 Oct 2025
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, शांति समझौते के तहत हमास को अपने हथियार सौंपने होंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि, वे हथियार सौंपेंगे क्योंकि उन्होंने खुद कहा है कि वे हथियार सौंपेंगे और अगर उन्होंने नहीं सौंपे, तो हम उन्हें जब्त कर लेंगे। साथ ही ट्रंप ने कहा, कि वह गाजा में बंधक बनाए गए मृत लोगों को वापस चाहते हैं। यह बयान व्हाइट हाउस से ट्रंप और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मेली के द्विपक्षीय लंच के दौरान सामने आया है।
ट्रंप ने कहा कि, युद्धविराम मध्यपूर्व में नई शुरुआत है, अब अराजकता, आतंक और विनाश की ताकतें हार गई हैं। राष्ट्रपति ने हमास पर जोर देते हुए कहा कि वे अपने वादे के प्रति सख्त रहें। हथियार नहीं सौंपने पर अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा। साथ ही, कहा कि गाजा को गैर-सैन्यीकृत किया जाना चाहिए और हमास को डिसआर्म किया जाना आवश्यक है।
वहीं, ट्रंप ने क्षेत्रीय नेताओं से अपील करते हुए कहा कि, वे आतंकवाद, अतिवाद और नफरत को छोड़ दें और मिलकर काम करें। साथ ही, ट्रंप ने फिलिस्तीनियों से कहा कि अब उनका मौका है कि वे हिंसा और आतंक के मार्ग को छोड़कर अपने बच्चों के लिए बेहतर जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं। इस बयान के जरिए ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका की मध्य पूर्व में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने की नीति बेहद कड़ी है। उन्होंने हमास को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब उनके पास हथियार डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
ट्रंप ने यह बात इजरायली संसद के सामने भी दोहराई। उन्होंने कहा कि, युद्धविराम सिर्फ संघर्ष का अंत नहीं बल्कि क्षेत्र में एक नया युग शुरू होने का संकेत है। यह सिर्फ युद्ध का अंत नहीं है, यह आतंक और मौत के युग का अंत है और विश्वास, आशा और ईश्वर के युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि, इजराइल ने सैन्य शक्ति के जरिए जितना संभव था, हासिल कर लिया है और अब यह जीत स्थायी शांति और समृद्धि में बदलनी होगी। ट्रंप ने गाजा में कैद से मुक्त हुए बंधकों का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल की कठिनाई और अंधकार के बाद अब क्षेत्र में शांति लौट आई है।
सोमवार को गाजा से लौटे 20 जीवित बंधकों के स्वागत में इजराइल में उत्साह देखा गया, लेकिन मृत बंधकों की वापसी अपेक्षित गति से नहीं हो पाई। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 28 में से अब तक केवल 4 शव ही वापस लाए जा सके हैं। बंधक परिवारों के संगठन ने इसे युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करार दिया है और सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इजराइल के मुख्य बंधक समन्वयक गल हिर्श ने वापसी के बाद कहा कि हम सभी शवों की शीघ्र वापसी के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों के माध्यम से लगातार दबाव बना रहे हैं।