
ग्वालियर। प्रदेश की सड़कों पर चलने वाले पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की मोहलत आगे बढ़ेगी या प्लेट नहीं लगे वाहनों पर कार्रवाई होगी, यह मंगलवार को तय होगा। जबलपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई है। वहीं परिवहन विभाग ने प्लेट लगाने को लेकर समय मांगा है। हाईकोर्ट ने 11 जुलाई 2023 को 6 माह के अंदर पुराने वाहनों पर प्लेट लगवाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने प्लेट को लेकर 15 दिसंबर तक का समय दिया था। बाद में समय सीमा बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 कर दी थी।
One Comment