अनूपपुर में दर्दनाक हादसा : बस-ऑटो की भिड़ंत में 3 की मौत, 4 गंभीर घायल, ऑटो के उड़े परखच्चे
मंडी जा रहे थे ऑटो सवार, घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
Publish Date: 9 Apr 2025, 2:57 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राजेंद्र ग्राम मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मंडी जा रहे थे ऑटो सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो सवार सभी लोग बड़हर गांव के निवासी थे और अनूपपुर मंडी में अनाज बेचने के लिए जा रहे थे। तभी राजेंद्र ग्राम मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में दो महिलाएं शामिल, घायलों की हालत गंभीर
हादसे में जिन तीन लोगों की मौके पर मौत हुई, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जिनकी पहचान रामकुमार सिंह गोंड पिता दशरथ सिंह (40), सूरजवती सिंह पति मुकेश साल सिंह (40) एवं मोहवती सिंह पति जगन्नाथ सिंह (40) के रूप में हुई है।
जबकि घायलों की पहचान माधव सिंह गोंड पिता दया सिंह (45), लल्लू यादव पिता कण्ठा यादव (45), अंकित चौधरी (25) एवं दुर्गावती गोंड पत्नी बालकरण (50) शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली और एसपी मोतिउर रहमान मौके पर पहुँचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश भी दिए।
बस चालक गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस चालक संतार अहमद (65 ) के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच जारी है।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More