भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : रोजगार सहायक 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, टीकमगढ़ में लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग से सामने आया है। जहां रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा को 7 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रोजगार सहायक ने पीएम आवास की तीसरी किस्त हितग्राही के खाते में डालने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला ?

लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़ी ने बताया कि पहाड़ी बुजुर्ग के रहने वाले हितग्राही रविंद्र अहिरवार ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत की थी। हितग्राही ने बताया था कि रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा द्वारा आवास योजना के तहत तीसरी किस्त डालने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत होने के बाद लोकायुक्त पुलिस सागर ने हितग्राही को एक टेप रिकॉर्डर दिया, जिसमें रिश्वत रूपी बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए कहा। हितग्राही और रोजगार सहायक के बीच फोन पर हुई बातचीत को टेप किया गया। जिसके बाद मंगलवार को रिश्वत की राशि देना तय हुआ।

ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : रोजगार सहायक को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

आज सुबह करीब 11 बजे हितग्राही संतोष कुशवाहा रिश्वत के 7 हजार रुपए लेकर रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा के पहाड़ी बुजुर्ग गांव स्थित मकान पर पहुंचा। हितग्राही ने जैसे ही रिश्वत की राशि रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा को दी तो उसने तुरंत पैसे अपनी जेब में रख लिए। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथ रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- रोजगार सहायक को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, शिवपुरी में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल के भुगतान के बदले मांगे थे रुपए

रोजगार सहायक के खिलाफ मामला दर्ज

लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल टीम मौके पर ही मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान लोकायुक्त टीम में शामिल निरीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक केपीएस बेन सहित स्टाफ मौजूद रहा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button