
मॉनसून के लंबे ब्रेक के बाद सभी टाइगर रिजर्व के कोर जोन 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व के कोर जोन की बुकिंग आज से प्रारंभ हो गई है। एमपी टूरिज्म की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बुकिंग की जा सकती है।
किस तारीख की कर सकते हैं बुकिंग?
पर्यटन विभाग के मुताबिक कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा व संजय डुबरी नेशनल पार्क के कोर जोन की एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है। पहले स्लॉट में पार्क खुलने की तारीख यानी 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक की बुकिंग की जाएंगी।

कबतक हो सकेगी एडवांस बुकिंग?
जानकारी के मुताबिक कोर जाेन एरिया की 1 से 15 अक्टूबर तक की एडवांस बुकिंग 2 सितंबर तक हो सकेगी। वहीं दूसरे स्लॉट में 3 सितंबर से 16 अक्टूबर से लेकर अगले 4 महीने तक की बुकिंग हो सकेंगी। बता दें कि मॉनसून में सभी नेशनल पार्क के कोर जोन बंद कर दिए जाते हैं, पर्यटकों को केवल बफर जोन में ही एंट्री होती है। हालांकि, 1 अक्टूबर से कोर जोन खुलने से बाघों का आसानी से दीदार हो सकेगा।
ये भी पढ़ें : नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक नजारा, कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन के लिए भिड़े 2 बाघ, देखें VIDEO

कैसे बुक करें कोर जोन सफारी?
- https://forest.mponline.gov.in/ पर जाकर ‘book now’ पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा टाइगर रिजर्व चुनें।
- परिमट टाइप चुनें यानी आप पूरा वाहन बुक करना चाहते हैं या सिंगल सीट।
- फिर कैलेंडर से तारीख चुनें।
- तारीख का चुनाव करने के बाद जरूरी जानकारी भरते हुए पेमैंट करें।
- हर रोज सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी।
- परमिट बुकिंग, कैंसिल आदि की जानकारी एमपी ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर 0755-6720200 से ले सकते हैं। वहीं, ईमेल आईडी forest@mponline.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।
मध्यप्रदेश के कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा व संजय डुबरी नेशनल पार्क के बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें ये आर्टिकल