जबलपुरमध्य प्रदेश

नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक नजारा, कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन के लिए भिड़े 2 बाघ, देखें VIDEO

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की रेंज में पर्यटक बाघों की लड़ाई देखकर रोमांचित हो गए। बुधवार को जंगल की सफारी करने निकले पर्यटकों ने तीन बाघों को देखा, जिनमें दो बाघ वहां मौजूद बाघिन के लिए लड़ रहे थे। इस अद्भुत नजारे को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: राजा हिरदेशाह की 11 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कल, समारोह में CM शिवराज और राज्यपाल पटेल होंगे शामिल

वर्चस्व को लेकर भिड़े बाघ

जानकारों की माने तो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में गर्मी की छुट्टी मनाने पहुंच रहे सैलानियों का खासा जमघट है। नीला नाला बाघ और भोई डबरी बाघ के बीच भिड़ंत देखने को मिली। वहीं बाघों की लड़ाई इतनी भयंकर थी कि पर्यटक भी सहम गए। फिर उन्हें सामने से गुजरती जिला लाइन बाघिन नजर आई। उसे देखकर लग रहा था कि बाघों के इस संघर्ष की वजह वर्चस्व है। दोनों अपना वर्चस्व प्रभाव छोड़ना चाहा। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि अक्सर बाघों के आपसी संघर्ष में इनकी मौत भी हो जाती है।

कान्हा नेशनल पार्क

विश्व प्रसिद्ध है कान्हा नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश अपने राष्ट्रीय पार्कों और जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और वास्तुकला के लिए विख्यात कान्हा पर्यटकों के बीच हमेशा ही आकर्षण का केन्द्र रहा है। कान्हा शब्द कनहार से बना है जिसका स्थानीय भाषा में अर्थ चिकनी मिट्टी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button