ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Sheopur News : छमछमा मंदिर में चोरी, चोरों ने साढ़े पांच किलो चांदी के गहने किए गायब, मंत्री रावत ने चढ़ाए थे

श्योपुर। जिले के विजयपुर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। जहां मंत्री रामनिवास रावत के चढाएं चांदी के आभूषण चोरी हो गए। चोरों ने मंदिर में से कुल 5 किलो 500 ग्राम के आभूषण की चोरी की है। मंदिर में हुई चोरी की इस घटना को लेकर श्रद्धालुगण काफी नाराज हैं।

छमछमा मंदिर में एसएएफ के तीन पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद चोर ने इस घटना को अंजाम देने में कामयाब हो गए। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी 4 दिन पहले ही खराब हो गए थे, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

यह पूरा मामला विजयपुर इलाके का है। सिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी की घटना के बाद अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा गई। इस घटना से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। फिलहाल विजयपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। डॉग स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि चोरों का कोई सुराग लग सके। मामले की जांच की जा रही है।

मंदिर के अध्यक्ष ने बताई घटना

घटना के संबंध में रामायण समिति, छिमछिमा हनुमान मंदिर के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब वो सुबह साढ़े 5 बजे पूजा के लिए वहां पहुंचे तो गहने गायब हो चुके थे। इस बारे में विजयपुर के श्रद्धालु विनोद शर्मा ने इस पूरे घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि छिमछिमा हनुमान मंदिर पूरे क्षेत्र की आस्था का प्रतीक है। मंदिर में चोरी हो गई और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। हमारी मांग है कि चोरी की घटना का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और इसमें संलिप्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें- EOW Raid : फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री पर छापा, दफ्तर में भी जांच के लिए पहुंचे अधिकारी, 20-25 सदस्यों की टीम कर रही जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button