कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

देश पर फिर से मंडराया कोरोना का साया, वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज पर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए वैक्सीन की बूस्टर डोज देने पर भी ध्यान दिया जा रहा। वहीं केंद्र सरकार जल्द कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को को 9 महीने से कम 6 महीने कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाली बैठक में इस अंतर को कम करने के लिए NTAGI की तरफ से सिफारिश किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Covid 4th Wave : कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा, साझा की रिपोर्ट

6 महीने बाद कम हो जाता है एंटीबॉडी स्तर

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और अन्य दूसरे अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानों के अध्ययनों ने सुझाव दिया है कि दोनों खुराक के साथ प्राथमिक टीकाकरण से लगभग 6 महीने बाद एंटीबॉडी स्तर कम हो जाता है और बूस्टर देने से प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ जाती है। फिलहाल 18 वर्ष से अधिक आयु के वे सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के 9 महीने पूरे हो गए हैं, वे सभी लोग बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।

NTAGI की सिफारिशों पर होगा फैसला

ICMR और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए शोध के वैज्ञानिक साक्ष्य और निष्कर्षों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसको लेकर 29 अप्रैल को होने वाली बैठक में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिशों के आधार पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: देश में बीते 24 घंटों में 3 हजार के करीब नए केस दर्ज, कल से करीब 18 फीसदी ज्यादा

24 घंटों में मिले कोरोना के 2,927 नए केस

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले हैं। इस दौरान 32 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2,252 लोग ठीक भी हुए। कोरोना के नए मामलों में मंगलवार के मुकाबले 17.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button