ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 : 127 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, तीसरे चरण के MP में 9 सीटों पर हुई वोटिंग

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मंगलवार शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह के समय लंबी-लंबी कतारें नजर आई। हालांकि दोपहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही ये संख्या कम हुई। शाम होते ही फिर से वोटर्स पोलिंग बूथों पर आने लगे थे। इस चरण में तीन सबसे हॉट सीटें भी शामिल हैं। इन सीटों पर राजा-महाराजा और मामा चुनावी मैदान में हैं। इन सीटों से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं।

तीसरे चरण की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। इन सीटों पर 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार बैतूल सीट पर पिछले चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन वहां एक प्रत्याशी का निधन होने के कारण वोटिंग 7 मई के लिए तय कर की गई है।

LIVE अपडेट्स…

मतदान का समय समाप्त, पोलिंग सेंटर के बाहर लगी वोटर्स की कतार

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट

मंत्री विश्वास सांरग ने परिवार के साथ डाला वोट

दिग्विजय सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

100 साल की महिला ने भी डाला वोट

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने परिवार के साथ डाला वोट

मंत्री विश्वास सारंग ने रोकी फर्जी वोटिंग

भोपाल में धूप के तेवर तीखे होते ही सुस्त हुई वोटिंग

91 साल की महिला ने किया मतदान

किन्नर संजना सिंह ने डाला वोट

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने किया मतदान

थैलेसीमिया के मरीज ने की पहली बार वोटिंग

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पत्नी के साथ डाला वोट

भोपाल में किन्नर देवी रानी ने डाला वोट

भोपाल : गर्मी के कारण सूने होने लगे बूथ

भोपाल कलेक्टर ने पत्नी संग डाला वोट

विदिशा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

भिंड में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने परिवार संग किया मतदान

लकी ड्रॉ में प्रेमवती कुशवाहा ने जीती हीरे की अंगूठी

बॉलीवुड एक्टर राजीव वर्मा ने डाला वोट

भोपाल : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया मतदान

भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने डाला वोट

एक साथ तीन पीढ़ियों ने किया मतदान

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक कुल 30.21% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 34.81% और सबसे कम भिंड में 25.46% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
बैतूल 32.65%
भिंड 25.46%
भोपाल 27.46%
गुना 34.53%
ग्वालियर 28.55%
मुरैना 26.62%
राजगढ़ 34.81%
सागर 30.31%
विदिशा 32.64%
कुल वोटिंग 30.21%

युवक को गोली मारी, ग्वालियर रेफर

भिंड के शिवपुरी का पुरा में मतदान करने जा रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि, भिंड कलेक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया है। भिंड कलेक्टर के अकाउंट से एक्स कर बताया गया कि पुरानी रंजिश में विद्यावती कॉलेज के ठीक सामने राघवेंद्र खटीक घर पर ही बैठा था, इस दौरान दो लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें फरियादी के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने डाला वोट

दतिया- पूर्व गृह मंत्री डॉ .नरोत्तम मिश्रा ने किया मतदान

भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने डाला वोट

श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने किया मतदान

ग्वालियर : कांग्रेस की CRPF जवान से हुई झड़प

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने किया मतदान

मुरैना में तीनों प्रत्याशी नजरबंद

मुरैना में तीनों प्रत्याशियों को पुलिस ने किया नजरबंद, पुलिस लाइन में बिठाया। भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर, बसपा के रमेश चंद्र गर्ग और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को किया नजरबंद। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम।

सीएम यादव ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील

मिसेज इंडिया इंटरनेशनल और स्वीप आइकॉन डॉ. रेनू यादव ने डाला वोट

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सीट वोटिंग %
बैतूल 15.97%
भिंड 12.23%
भोपाल 13.61%
गुना 16.43%
ग्वालियर 11.05%
मुरैना 12.43%
राजगढ़ 16.57%
सागर 14.58%
विदिशा 15.85%
कुल वोटिंग 14.22%

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने किया मतदान

गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने डाला वोट

पूर्व सीएम शिवराज ने पत्नी साधना के साथ किया मतदान

पुलिस अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन ने डाला वोट

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने किया मतदान

बीजेपी नेता सुरेश पचौरी ने डाला वोट

विदिशा में वोटिंग का बहिष्कार

विदिशा लोकसभा के खातेगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिड़कियां के ग्राम खेड़ी के मतदाताओं ने वोटिंग का किया बहिष्कार। मनाने पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी।

भोपाल में मतदान को लेकर उत्साह

भोपाल के लक्ष्मी मंडी अशोका गार्डन मतदान केंद्र पर भारी संख्या में वोट डालने पहुंचे मतदाता।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्नी सहित भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर किया मतदान।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने किया केंद्रों का भ्रमण

फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भोपाल के आनंद नगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। मतदान की प्रक्रिया का किया अवलोकन।

गर्मी के चलते सुबह वोट डालने पहुंचे मतदाता

गर्मी के चलते गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगीं लंबी कतारें।

कलेक्टर ने प्रथम मतदाता का किया सम्मान

स्मार्ट सिटी पोलिंग बूथ पर पहुंचे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रथम मतदाता का बैज लगा कर किया सम्मान।

भोपाल में मतदान

चार इमली और कोटरा सुल्तानाबाद स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे मतदाता।

पोलिंग बूथ के बाहर डाले गए लकी ड्रॉ के कूपन

भोपाल के जहांगीराबाद पोलिंग बूथ पर वोटिंग संख्या बढ़ाने के लिए पहल, पोलिंग बूथ के बाहर डाले जा रहे लकी ड्रॉ के कूपन, डायमंड रिंग जैसे गिफ्ट जीतने का मौका।

वीडी शर्मा ने डाला वोट

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने वोट डाला, कहा- लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपने मत का उपयोग करें।

भोपाल : मतदाताओं ने की वोटिंग

भोपाल के बरखेड़ी स्थित सीएम राइज स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदाताओं ने की वोटिंग, युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह।

कोलार रोड की नयापुरा कॉलोनी में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे मतदाता

सम्मिलित जिलों की संख्या

क्रमांक सीट जिले
1. मुरैना श्योपुर, मुरैना
2. भिंड (एससी) भिंड, दतिया
3. ग्वालियर ग्वालियर, शिवपुरी
4. गुना शिवपुरी, गुना, अशोकनगर
5. सागर सागर, विदिशा
6. विदिशा विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास
7. भोपाल भोपाल, सीहोर
8. राजगढ़ गुना, राजगढ़, आगर
9. बैतूल(एसटी) बैतूल, हरदा, खंडवा

ये हैं प्रत्याशियों की संख्या

संसदीय क्षेत्र पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
मुरैना 14 01 00 15
भिंड 06 01 00 07
ग्वालियर 16 03 00 19
गुना 15 00 00 15
सागर 11 02 00 13
विदिशा 12 01 00 13
भोपाल 21 01 00 22
राजगढ़ 15 00 00 15
बैतूल 08 00 00 08
कुल 118 09 00 127

भिंड में सबसे कम, भोपाल में सर्वाधिक प्रत्याशी

भोपाल में सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में जबकि भिंड में सबूसे कम केवल 7 उम्मीदवार ही इस सियासी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अगर आंकड़ों पर बात करें तो राजगढ़, गुना और बैतूल तीन ऐसे संसदीय़ क्षेत्र हैं, जहां एक भी महिला प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं, तीसरे चरण की 6 सीटों पर कुल 9 महिला कैंडिडेट चुनाव लड़ रही हैं, ग्वालियर सीट से सबसे ज्यादा 3 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

हालांकि, तीसरे चरण में थर्ड जेंडर का एक भी कैंडिडेट चुनाव नहीं लड़ रहा है। तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 92 लाख 68 हजार 987 पुरूष, 84 लाख 83 हजार 105महिलाएं और 491 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इलेक्शन के थर्ड फेस के लिए कुल 20 हजार 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, इनमें 101 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इनमें 5 हजार 744 संवेदनशील और 585 अति संवेदनशील पोलिंग सेंटर हैं, जहां मतदान के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

इन दस्तावेजों के जरिए कर सकेंगे मतदान

(1) आधार कार्ड
(2) पैन कार्ड
(3) दिव्यांग यूनिक आईडी
(4) ड्राइविंग लाइसेंस
(5) मनरेगा जॉब कार्ड
(6) पेंशन दस्तावेज(फोटो सहित)
(7) पासपोर्ट
(8) पासबुक (फोटोसहितबैंक/डाक’ारद्वाराजारी)
(9) फोटो युक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
(10)सांसद,विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
(11) आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
(12) स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी)

भोपाल आकार में सबसे छोटा लेकिन वोटर्स में सबसे बड़ा

तीसरे चरण के तहत जिन 9 सीटों पर मतदान हो रहा हैं उफनमें क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र मुरैना है. जबकि आकार में सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र भोपाल है। हालांकि इसके ठीक उलट अगर वोटरों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र भोपाल है और सबसे छोटी सीट सागर है। भोपाल में 23 लाख 39 हजार 411 मतदाता हैं, जबकि 5 सागर सीट पर वोटर्स की कुल संख्या 17 लाख 45 हजार 690 है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button