ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP LOK SABHA ELECTION 2024 : तीसरे चरण का मतदान आज, शाम 6 बजे 9 सीटों पर EVM में कैद हो जाएगा 127 प्रत्याशियों का भाग्य

भोपाल। तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर आज वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से इन सीटों पर मतदान का दौर शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। आज मुरैना, भिंड (एससी), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल (एसटी) सीटों पर वोटिंग होगी। आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार बैतूल सीट पर पिछले चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन वहां एक प्रत्याशी का निधन होने के कारण वोटिंग 7 मई के लिए तय कर की गई है।

सम्मिलित जिलों की संख्या

क्रमांक सीट जिले
1. मुरैना श्योपुर, मुरैना
2. भिंड (एससी) भिंड, दतिया
3. ग्वालियर ग्वालियर, शिवपुरी
4. गुना शिवपुरी, गुना, अशोकनगर
5. सागर सागर, विदिशा
6. विदिशा विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास
7. भोपाल भोपाल, सीहोर
8. राजगढ़ गुना, राजगढ़, आगर
9. बैतूल(एसटी) बैतूल, हरदा, खंडवा

ये हैं प्रत्याशियों की संख्या

संसदीय क्षेत्र पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
मुरैना 14 01 00 15
भिंड 06 01 00 07
ग्वालियर 16 03 00 19
गुना 15 00 00 15
सागर 11 02 00 13
विदिशा 12 01 00 13
भोपाल 21 01 00 22
राजगढ़ 15 00 00 15
बैतूल 08 00 00 08
कुल 118 09 00 127

भिंड में सबसे कम, भोपाल में सर्वाधिक प्रत्याशी

भोपाल में सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में जबकि भिंड में सबूसे कम केवल 7 उम्मीदवार ही इस सियासी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अगर आंकड़ों पर बात करें तो राजगढ़, गुना और बैतूल तीन ऐसे संसदीय़ क्षेत्र हैं, जहां एक भी महिला प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं, तीसरे चरण की 6 सीटों पर कुल 9 महिला कैंडिडेट चुनाव लड़ रही हैं, ग्वालियर सीट से सबसे ज्यादा 3 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

हालांकि, तीसरे चरण में थर्ड जेंडर का एक भी कैंडिडेट चुनाव नहीं लड़ रहा है। तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 92 लाख 68 हजार 987 पुरूष, 84 लाख 83 हजार 105महिलाएं और 491 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इलेक्शन के थर्ड फेस के लिए कुल 20 हजार 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, इनमें 101 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इनमें 5 हजार 744 संवेदनशील और 585 अति संवेदनशील पोलिंग सेंटर हैं, जहां मतदान के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

इन दस्तावेजों के जरिए कर सकेंगे मतदान

(1) आधार कार्ड
(2) पैन कार्ड
(3) दिव्यांग यूनिक आईडी
(4) ड्राइविंग लाइसेंस
(5) मनरेगा जॉब कार्ड
(6) पेंशन दस्तावेज(फोटो सहित)
(7) पासपोर्ट
(8) पासबुक (फोटोसहितबैंक/डाक’ारद्वाराजारी)
(9) फोटो युक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
(10)सांसद,विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
(11) आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
(12) स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी)

भोपाल आकार में सबसे छोटा लेकिन वोटर्स में सबसे बड़ा

तीसरे चरण के तहत जिन 9 सीटों पर मतदान हो रहा हैं उफनमें क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र मुरैना है. जबकि आकार में सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र भोपाल है। हालांकि इसके ठीक उलट अगर वोटरों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र भोपाल है और सबसे छोटी सीट सागर है। भोपाल में 23 लाख 39 हजार 411 मतदाता हैं, जबकि 5 सागर सीट पर वोटर्स की कुल संख्या 17 लाख 45 हजार 690 है।

संबंधित खबरें...

Back to top button