कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Covid 4th Wave : कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा, साझा की रिपोर्ट

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच कोराना की चौथी लहर आने की चर्चा भी तेज हो गई है। वहीं कर्नाटक में मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य किया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञों ने अनुमान व्यक्त किया है कि कोरोना वायरस की चौथी लहर जून के बाद चरम पर पहुंच सकती है

ये भी पढ़ें: Corona का आतंक शुरू : PM मोदी 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

जून के अंत में पीक पर हो सकती है चौथी लहर

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को आईआईटी कानपुर के डेटा और रिपोर्ट साझा की है। आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना की चौथी लहर जून में आ सकती है। इसका प्रभाव अक्टूबर तक अपने चरम पर बना रहेगा। आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट को साझा करते हुए सुधाकर ने कहा, कोरोना की चौथी लहर जून के अंत में शुरू होने की संभावना है, लेकिन बहुत सी चीजें पहले ही शुरू हो गई हैं। जिससे इसका पीक जून के अंत में ही शुरू होने की संभावना है। कोराना संक्रमण की चौथी लहर सितंबर-अक्टूबर तक शीर्ष पर बनी रहेगी।

कर्नाटक में बढ़ाई पाबंदियां

मंत्री सुधाकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछली तीन लहरों के बारे में उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट काफी हद तक सटीक थी। वहीं कहा कि वर्तमान रिपोर्ट भी वैज्ञानिक आंकड़ों पर आधारित है, और सटीक हो सकती है। एक दिन पहले चौथी लहर की आशंकाओं के बीच कर्नाटक सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य बना दिया।

देश में मिले 2,483 नए मामले

बता दें कि देश में लगातार 7वें दिन कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले मिले। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है।

PM मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल दिन बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। बता दें कि इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button