
अर्पण राऊत ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल ने अनोखी मिसाल पेश की है। 50 से ज्यादा निराश्रित लोगों को बेटी की शादी में होटल में आमंत्रित करके सम्मान सहित भोज कराया और उपहार भी भेंट किए गए। शहर के एक निजी होटल में निगम कमिश्नर कन्याल की बेटी देवांशी के विवाह की जोरशोर से तैयारी चल रही है। इस बीच एक दिन पहले दोपहर को बडे भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में कोई वीवीआईपी या संभ्रांत लोग नहीं बल्कि शहर के ऐसे लावारिस लोग आमंत्रित थे जो कभी सड़कों पर दयनीय हालत में रहते थे और फिलहाल स्वर्गसदन आश्रम में रह रहे है। इन में से ज्यादातर मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य है। इन लोगो को इनके स्वास्थ्य के अनुरूप भोजन कराया गया। इन अनोखे मेहमानो को आईएएस अधिकारी उनकी पत्नी और उनकी बेटी खुद खाना परोस रहे थे।
निगम कमिश्रनर की बेटी की शादी के लिए स्वर्ग सदन में रहने वाले सभी को आमंत्रित किया गया था। एक होटल में उन्होंने भोजन भी कराया और अपने हाथ से उपहार भी भेंट किए। – विकास गोस्वामी, संचालक स्वर्गसदन ग्वालियर।