
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन दोनों मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली।
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राधिका ने कहा था कि सुशील ने मुझे शराब ऑफर की थी। उन्होंने रात बजे मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया था।
नई दिल्ली : #कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक #राधिका_खेड़ा भाजपा में हुईं शामिल, इसके अलावा अभिनेता #शेखर_सुमन दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में ली पार्टी की #सदस्यता, देखें VIDEO||@BJP4India #NewDelhi #RadhikaKhera #ShekharSuman #joinedBJP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NbawYje2uM
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 7, 2024
खबर अपडेट की जा रही है…