ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE : मध्य प्रदेश में दांव पर लगी राजा-महाराजा और मामा की प्रतिष्ठा, 9 सीटों पर हुई वोटिंग

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मंगलवार शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह के समय लंबी-लंबी कतारें नजर आई। हालांकि दोपहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही ये संख्या कम हुई। शाम होते ही फिर से वोटर्स पोलिंग बूथों पर आने लगे थे। इस चरण में तीन सबसे हॉट सीटें भी शामिल हैं। इन सीटों पर राजा-महाराजा और मामा चुनावी मैदान में हैं। इन सीटों से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं।

तीसरे चरण की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। इन सीटों पर 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार बैतूल सीट पर पिछले चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन वहां एक प्रत्याशी का निधन होने के कारण वोटिंग 7 मई के लिए तय कर की गई है।

शाम 5 बजे तक 66.12 % वोटिंग

  • मुरैना में 55.77%
  • भिंड में 52.91%
  • ग्वालियर में 58.86 %
  • गुना में 69.34%
  • सागर में 62.06%
  • विदिशा में 70.35%
  • भोपाल में 60.99%
  • राजगढ़ में 72.99%
  • बैतूल में 69.68 %
    अंतिम आंकड़े देर रात तक आने की संभावना।

थमा मतदान का दौर, कतार में लगे लोग ही डालेंगे वोट

शाम 6 बजते ही एमपी में मतदान का दौर थम गया है। लेकिन, मतदान केंद्रों पर अब भी लोगों की कतारें लगी हुई हैं। चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार मतदान का तय़ समय समाप्त होने के बाद केवल वे ही लोग वोट डाल सकते हैं जो शाम 6 बजे से पहले वोटिंग के लिए  पोलिंग बूथ पर लगी लाइन में  लग गए थे।

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर शाम 5:00 बजे तक कुल 62.28% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 72.08% और सबसे कम भिंड में 44.18% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
बैतूल 67.97%
भिंड 50.96%
भोपाल 58.42%
गुना 68.93%
ग्वालियर 57.86%
मुरैना 55.25%
राजगढ़ 72.08%
सागर 61.70%
विदिशा 69.20%
कुल वोटिंग 62.93%

भोपाल की सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर दोपर 3:00 बजे तक कुल 54.09% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 63.69% और सबसे कम भिंड में 44.18% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
बैतूल 59.63%
भिंड 44.18%
भोपाल 50.16%
गुना 60.16%
ग्वालियर 49.60%
मुरैना 48.23%
राजगढ़ 63.69%
सागर 53.08%
विदिशा 59.87%
कुल वोटिंग 44.67%

भोपाल की सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर दोपर 1:00 बजे तक कुल 44.67% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 52.60% और सबसे कम भिंड में 37.37% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
बैतूल 48.26%
भिंड 37.37%
भोपाल 40.41%
गुना 49.93%
ग्वालियर 41.18%
मुरैना 39.24%
राजगढ़ 52.60%
सागर 44.32%
विदिशा 50.46%
कुल वोटिंग 44.67%

भोपाल की सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक कुल 30.21% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 34.81% और सबसे कम भिंड में 25.46% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
बैतूल 32.65%
भिंड 25.46%
भोपाल 27.46%
गुना 34.53%
ग्वालियर 28.55%
मुरैना 26.62%
राजगढ़ 34.81%
सागर 30.31%
विदिशा 32.64%
कुल वोटिंग 30.21%

भोपाल की सीटों पर सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर सुबह 9:00 बजे तक कुल 14.43% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.57% और सबसे कम भिंड में 12.23% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
बैतूल 15.97%
भिंड 12.23%
भोपाल 13.61%
गुना 16.43%
ग्वालियर 12.75%
मुरैना 12.43%
राजगढ़ 16.57%
सागर 14.58%
विदिशा 15.85%
कुल वोटिंग 14.43%

भोपाल की सीटों पर सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सम्मिलित जिलों की संख्या

क्रमांक सीट जिले
1. मुरैना श्योपुर, मुरैना
2. भिंड (एससी) भिंड, दतिया
3. ग्वालियर ग्वालियर, शिवपुरी
4. गुना शिवपुरी, गुना, अशोकनगर
5. सागर सागर, विदिशा
6. विदिशा विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास
7. भोपाल भोपाल, सीहोर
8. राजगढ़ गुना, राजगढ़, आगर
9. बैतूल(एसटी) बैतूल, हरदा, खंडवा

ये हैं प्रत्याशियों की संख्या

संसदीय क्षेत्र पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
मुरैना 14 01 00 15
भिंड 06 01 00 07
ग्वालियर 16 03 00 19
गुना 15 00 00 15
सागर 11 02 00 13
विदिशा 12 01 00 13
भोपाल 21 01 00 22
राजगढ़ 15 00 00 15
बैतूल 08 00 00 08
कुल 118 09 00 127

संबंधित खबरें...

Back to top button