Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
इंदौर- बैंकों को चूना लगाकर करोड़ों की ठगी करने वाला ‘फाइनेंशियल ठग’ नवनीत गर्ग आखिरकार कानून के शिकंजे में फंस ही गया। महू पुलिस ने गुरुवार सुबह इंदौर के नौलखा इलाके में स्थित पुखराज कॉरपोरेट ऑफिस पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया, जब वह अपने ऑफिस में आराम कर रहा था। यह वही नवनीत है जिसकी तीसरी अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
फर्जी कंपनियों खोल दिया ,बैंक घोटाले को अंजाम –
जानकारी के मुताबिक नवनीत गर्ग पर फर्जी कंपनियों के जरिए बैंक घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। फरियादी प्रवीण अग्रवाल दादू (निवासी नौलखा) की शिकायत पर थाना बड़गोंदा में FIR क्रमांक 153/2023 दर्ज की गई थी। शुरुआती जांच के बाद इसमें आईपीसी की गंभीर धाराएं 406, 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी जोड़ी गईं। आरोप है कि नवनीत ने अपने साथियों दीपक मोटवानी और आशुतोष द्विवेदी के साथ मिलकर फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया। इन कंपनियों का कोई वास्तविक व्यापार नहीं था। केवल कागजी लेन-देन के दम पर बैंकों से भारी-भरकम रकम निकाली गई और इन पैसों को संदिग्ध ट्रांजेक्शनों में खपाया गया। इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी के बाद पुलिस औरअपराध शाखा की जांच में अब तेजी आने की उम्मीद है। सबसे बड़ी बात यह है कि नवनीत गर्ग कोई पहली बार अपराध में नहीं पकड़ा गया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और मादक पदार्थों से जुड़े कुल पांच मामले पहले से ही दर्ज हैं।