उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बीट अंतर्गत बेल्दी गांव में मंगलवार देर रात एक घर में घुसकर तेंदुए ने 5 वर्षीय मासूम निशा की गर्दन दबोच ली थी। निशा के बगल में सो रही 50 वर्षीय नानी मुन्नी बाई ने तेंदुए को मुक्के मार-मारकर बच्ची की जान बचाई थी और तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया था। इसके बाद अगले दिन बुधवार की देर रात फिर उक्त तेंदुआ बेल्दी गांव में शिकार की तलाश करते एक घर में जा घुसा, लेकिन इस बार गांव वाले पहले से ही चौकेन्ने थे और जैसे ही तेंदुआ घर के अंदर घुसा तो ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन को सूचना दी गई। देर रात बांधवगढ़ टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने का निर्णय लिया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद आखिर उसे पिंजरे में कैद कर लिया।
बच्ची को घायल करने वाले तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसे ग्रामीण क्षेत्र से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। पीके वर्मा, उप संचालक, बीटीआर