स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को टी-20 सीरीज का तीसरा मैच कल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम हिमाचल पहुंच चुकी है। वहीं मुकाबले से पहले भारतीय टीम का आज प्रैक्टिस सेशन है। BCCI ने अभ्यास सत्र का शेड्यूल जारी किया है।
बताया जा रहा है कि यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और आगामी मुकाबले की रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया है। ऐसे में मैच से पहले भारतीय टीम जहां मैदान पर पसीना बहाएगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तैयारी प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित रहेगी।
शाम 7 से साढ़े तक पसीना बहाएगा भारत
शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम का अभ्यास सत्र शाम 7:30 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। टीम इस दौरान नेट्स में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से जुड़ी तैयारियों पर फोकस करेगी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक नेट सेशन प्रस्तावित था। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, मेहमान टीम ने अभ्यास सत्र नहीं करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम मैदान पर उतरने के बजाय केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेगी।
HPCA ने दर्शकों से गर्म कपड़े लाने की सलाह दी
दोनों टीमों के मैच के समय धर्मशाला में पहाड़ी इलाके में रात के समय तापमान में गिरावट आम बात है, ऐसे में मुकाबले के दौरान मौसम ठंडा रहने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने दर्शकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। HPCA ने स्टेडियम आने वाले फैंस को गर्म कपड़े साथ लाने की सलाह दी है, ताकि ठंड के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
वहीं आयोजकों के मुताबिक, शाम ढलने के बाद ठंड बढ़ सकती है और तेज हवा भी चल सकती है। ऐसे में दर्शकों से अपील की गई है कि वे पूरी तैयारी के साथ स्टेडियम पहुंचे और मैच का आनंद सुरक्षित और आरामदायक माहौल में लें।
बढ़त हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया
5 मैचों की टी-20 सीरीज इस समय रोमांचक मोड़ पर है क्योंकि पांच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के लिए यह मैच निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। चंडीगढ़ में खेले गए पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे सीरीज पूरी तरह खुल गई है।
ऐसे में धर्मशाला में होने वाला यह तीसरा मैच सीरीज में बढ़त बनाने के लिहाज से बेहद अहम हो गया है। जीत दर्ज करने वाली टीम न सिर्फ अंक तालिका में आगे निकलेगी, बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल करेगी। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंकने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, जिससे दर्शकों को एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है।