अन्यताजा खबरमनोरंजन

बंद हो रहा Bigg Boss…! सलमान खान के फैंस को तगड़ा झटका, जानें क्या है कारण

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है। इस शो की काफी अच्छी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग है। लेकिन, अब इस शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये रियलिटी शो बंद हो सकता है।

TRP ऑफ एयर का बड़ा कारण

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलिटी शो बिग बॉस का अगला सीजन-19 नहीं बन पाएगा। शो की प्रोडक्शन कंपनी एंडेमोल शाइन इंडिया (Endemol Shine India) ने अब इस सीजन को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सीजन की टीआरपी काफी कम थी, जिसकी वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

एंडेमोल शाइन इंडिया और कलर्स टीवी की साझेदारी खत्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के निर्माता एंडेमोल शाइन इंडिया ने अब कलर्स टीवी के साथ अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने से भी इनकार कर दिया हैं। ऐसा भी कहा जा रहा हैं कि अगर Endemol ने शो छोड़ दिया तो बिग बॉस के राइट्स किसी और चैनल को दिए जा सकते हैं और शो सोनी टीवी पर दिखाया जा सकता है। फिलहाल, कलर्स या शो के मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

BB के 18 सीजन पूरे

बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था। इसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया गया था। पहले सीजन में 86 एपिसोड थे, जो 3 नवंबर 2006 से शुरू होकर 26 जनवरी 2007 तक चले। अरशद वारसी ने पहले सीजन की मेजबानी की थी। जबकि बिग बॉस के दूसरे सीजन से इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया गया। सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 4 से लेकर अब तक रियलिटी टीवी शो के 15 सीजन होस्ट किए हैं। शो का एक ओटीटी वर्जन भी है जिसने तीन सीजन पूरे किए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button