
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। ये धमकी 14 अप्रैल को मुंबई ट्रांसपोर्ट विभाग के आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर पर भेजी गई थी, जिसमें सलमान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मैसेज वडोदरा के पास एक गांव से भेजा गया था और आरोपी की उम्र मात्र 26 साल है।
धमकी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तेजी से जांच शुरू की। शुरुआती तौर पर पुलिस ने आरोपी को समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने का आदेश दिया था। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को सोमवार को ही हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
मानसिक रूप से अस्थिर है युवक
जानकारी के मुताबिक युवक के परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज भी चल रहा है। इस तथ्य की पुष्टि के लिए पुलिस मनोचिकित्सकों की मदद से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने के पीछे कोई संगठित साजिश है या ये महज मानसिक असंतुलन का मामला है।
सलमान खान पर पहले भी हो चुकी है फायरिंग
14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तड़के करीब 5 बजे 7.6 बोर की पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की गई थी। उस समय सलमान खान अपने घर पर ही मौजूद थे। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया था।
सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसमें 11 सुरक्षा कर्मी 24 घंटे उनके साथ रहते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) शामिल होते हैं। उनकी कार बुलेटप्रूफ है और अपार्टमेंट की बालकनी भी अब बुलेटप्रूफ कर दी गई है। अपार्टमेंट के चारों ओर हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी
लगातार मिल रही धमकियों पर हाल ही में सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी थी। अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट के दौरान उन्होंने कहा था, “भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।” उन्होंने सुरक्षा बढ़ने पर यह भी कहा था कि “कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।”