खेलताजा खबरबैडमिंटन

सात्विक और चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन, अगले सप्ताह नंबर 1 रैंक हासिल कर सकते हैं भारतीय शटलर

बैंकॉक। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार को चीन की चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी को फाइनल में हराकर थाईलैंड ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। यह दोनों भारतीय शटलरों का 2024 सत्र का दूसरा खिताब है। उन्होंने 46 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी जोड़ी को 21-15, 21-15 से हराया।

शानदार खेल का किया प्रदर्शन

भारतीय युगल टीम ने पहले ही सेट में 4-1 की बढ़त बनाई। इसके बाद यांग और यी की जोड़ी ने भी पलटवार किया और पहले हाफ टाइम तक 11-10 से बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद विश्व बैडमिंटन रैंकिंग की तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और चीनी जोड़ी को गलतिय़ां करने पर मजबूर कर दिया। भारतीय जोड़ी ने अपनी लय हासिल करते हुए 19-15 की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने दो अंक अर्जित करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया।

दूसरे गेम में चीनी प्लेयर्स ने शुरुआत में भारतीय जोड़ी को जोरदार टक्कर दी, लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने तेज तर्रार स्मैश के जरिए चीनी जोड़ी को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे सेट में इंटरवल तक इंडियन शटलरों 11-6 की बढ़त हासिल कर चुके थे। ब्रेक के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय जोड़ी ने कोर्ट पर लौटते ही 19-15 की बढ़त के साथ खेल को अपने कब्जे में लिया और अंत में लगातार दो और अंक हासिल करते हुए मैच और टूर्नामेंट पर जीत की मुहर लगा दी। मार्च में फ्रेंच ओपन जीतने से पहले चिराग और सात्विक इस साल की शुरुआत में मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के फाइनल में हार गए थे।

फिर से नंबर 1 रैंक की उम्मीद

इस टूर्नामेंट से 9200 रैंकिंग अंकों के साथ, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को अगले सप्ताह विश्व नंबर 1 रैंक हासिल करने की उम्मीद है। सात्विक और चिराग का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर यह आठवां खिताब था। भारतीय जोड़ी ने पिछले वर्ष स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन और कोरिया ओपन जीता था। इससे पहले भी भारतीय जोड़ी विश्व में नंबर वन स्थान पर रह चुकी है, लेकिन पिछली कुछ हार की वजह से यह जोड़ी शीर्, स्थान से खिसक गई थी। अब इस जोड़ी को फिर से दुनिया में नंबर वन बनने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में पलटा मैच, सीएसके को 27 रन से हरा आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची

संबंधित खबरें...

Back to top button