Aakash Waghmare
22 Nov 2025
Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
Aakash Waghmare
22 Nov 2025
पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग के बीच मतदाता पहचान पत्र (EPIC) को लेकर टकराव गहरा गया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी को 16 अगस्त तक अपना कथित फर्जी वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर RAB2916120) सरेंडर करने का निर्देश दिया है। आयोग का कहना है कि यह EPIC नंबर उसके रिकॉर्ड में मौजूद ही नहीं है, जबकि तेजस्वी का असली EPIC नंबर RAB0456228 है, जो मतदाता सूची में दर्ज है।
शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में तेजस्वी यादव से कहा गया है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, वह आयोग के डेटा में नहीं है। आयोग के मुताबिक, जांच के बाद पता चला है कि तेजस्वी का नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में, क्रमांक-416 पर EPIC नंबर RAB0456228 के साथ मौजूद है।
आयोग ने यह भी बताया कि तेजस्वी ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के दौरान BLO के माध्यम से जो गणना प्रपत्र भरवाया, उसमें भी यही नंबर दर्ज था।

आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि, RAB2916120 EPIC नंबर हमारे डेटा में नहीं मिला। इससे प्रतीत होता है कि यह एक फर्जी EPIC कार्ड है। फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना एक कानूनी अपराध है। तेजस्वी को निर्देश दिया गया है कि 16 अगस्त 2025 दोपहर 5 बजे तक वह यह कार्ड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें।
तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया था कि उनका और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने अपना EPIC नंबर RAB2916120 स्क्रीन पर दिखाते हुए कहा था कि यह नंबर डालने पर परिणाम में "NO RECORDS FOUND" आ रहा है। उन्होंने इसे "बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम काटने की साजिश" बताया था।
तेजस्वी के आरोपों के कुछ देर बाद ही पटना के DM एस. एन. त्यागराजन ने प्रेस को सूची जारी की, जिसमें तेजस्वी का नाम क्रमांक 416 पर दर्ज बताया गया। डीएम के अनुसार, "नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है और वर्तमान में वह मतदान केंद्र संख्या 204 में सूचीबद्ध हैं।" इससे पहले उनका नाम केंद्र संख्या 171 पर क्रमांक 481 पर था।