अब ChatGPT से वीडियो जनरेशन…! OpenAI जल्द लाएगा नया फीचर, एक ही टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल से मिलेगा बेहतर प्रॉफिट
Publish Date: 3 Mar 2025, 7:24 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
OpenAI ने ChatGPT के लॉन्च के साथ ही टेक्नोलॉजी को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया है। इस नई टेक्नोलॉजी ने कई काम आसान कर दिए है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब OpenAI इसमें एक नए वीडियो फीचर को ऐड कर सकता है, जिसमे आप टेक्स्ट की मदद से अपनी पसंद की वीडियो जनरेट कर सकते हैं। दरअसल, अभी टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल केवल सोरा की वेबसाइट पर मौजूद है। लेकिन इसे जल्द ही ChatGPT से जोड़ा जा सकता है। इसके साथ इस नए फीचर में यूजर्स अपने वीडियो के अनुसार बदलाव करवाने के लिए चैटबॉट से बात भी कर सकते हैं।
जल्द ही Sora से जुड़ सकता है ChatGPT
OpenAI ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह अपने टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल Sora को ChatGPT में जोड़ने की योजना बना रहे है। Sora के प्रोडक्ट हेड रोहन सहाय ने बताया कि इस पर काम चल रहा है। हालांकि इसके लागू होने की कोई तय तारीख अभी नहीं बताई गई है। उनका कहना है कि इस बदलाव से यूजर्स को ChatGPT के जरिए वीडियो जनरेट करने की सुविधा मिलेगी। लेकिन Sora की वेबसाइट के मुकाबले यहां यूजर्स को कम कंट्रोल मिलेगा।
ChatGPT और Sora जो जोड़ने से प्रॉफिट
आगे रोहन सहाय ने बताया कि Sora को एक अलग प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च करने का मकसद ChatGPT को अधिक जटिल होने से बचाना था। लेकिन अब, बढ़ते कम्पटीशन को देखते हुए, OpenAI अपने AI चैटबॉट में वीडियो जनरेशन टूल जोड़कर आगे बढ़ सकती है। इससे न केवल OpenAI को बढ़त मिलेगी, बल्कि ज्यादा यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए भी मजबूर किया जा सकता है।
चीनी कंपनियों ने उड़ाई नींद
दरअसल, कुछ समय से चीनी कंपनियां लगातार शानदार AI मॉडल लॉन्च कर रही हैं, जिससे OpenAI समेत कई अमेरिकी कंपनियों की चिंता बढ़ गई है। चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने बेहद किफायती AI मॉडल पेश कर पहले ही हलचल मचा दी थी। अब अन्य चीनी कंपनियां भी दमदार AI मॉडल लाकर इस प्रतिस्पर्धा को और तेज कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- UAE में उत्तर प्रदेश की महिला को दी गई फांसी, 5 मार्च को होगा अंतिम संस्कार, चार महीने के बच्चे की हत्या का था आरोप