गर्मियों में आपका फोन फट सकता है! जानिए कितना होना चाहिए टेंपरेचर और ओवरहीटिंग से बचने के तरीके
Publish Date: 8 Feb 2025, 9:27 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
सर्दियां खत्म हो रही हैं और गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। भारत के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ती है, जिससे स्मार्टफोन ओवरहीट होना आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा गर्म होने पर आपका फोन फट भी सकता है? इसलिए, फोन को सही तापमान पर रखना जरूरी है। आइए जानते हैं कि फोन का टेंपरेचर कितना होना चाहिए और ओवरहीट होने पर क्या करें।
कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर?
फोन कंपनियों के अनुसार, स्मार्टफोन का तापमान 0 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए। बहुत कम या ज्यादा तापमान दोनों ही फोन के लिए खतरनाक हो सकते हैं। अगर फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए, तो वह ब्लास्ट भी कर सकता है। आजकल कई स्मार्टफोन ओवरहीटिंग पर वॉर्निंग देने लगते हैं और कुछ फीचर्स को अपने आप बंद कर देते हैं ताकि टेंपरेचर नियंत्रित रहे।
फोन ओवरहीट हो जाए तो क्या करें?
- गर्म जगह से दूर रखें
अगर फोन ज्यादा गर्म हो जाए तो इसे तकिये, कंबल या किसी गर्म जगह पर न रखें। इससे टेंपरेचर और बढ़ सकता है। फोन को किसी ठंडी, खुली और फ्लैट सतह पर रख दें।
- फोन बंद कर दें
अगर आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो गया है तो उसे कुछ देर के लिए बंद कर दें। इससे उसके अंदर के कंपोनेंट्स ठंडे हो जाएंगे और टेंपरेचर सामान्य हो जाएगा।
- अनयूज्ड ऐप्स को बंद करें
फोन में ज्यादा ऐप्स खुले होने से CPU पर लोड बढ़ता है और फोन गर्म हो सकता है। खासकर गेमिंग, GPS और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे फीचर्स ज्यादा बैटरी और प्रोसेसिंग पावर खाते हैं। अगर जरूरत न हो, तो इन ऐप्स को फोर्स-क्लोज कर दें।
चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो तो क्या करें?
- चार्जिंग से हटाएं और फोन का कवर निकाल दें ताकि हवा लगने से फोन जल्दी ठंडा हो सके।
- चार्जर और केबल चेक करें – अगर केबल कहीं से जली हुई या कटी हुई हो, तो उसे तुरंत बदलें।
- हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें – लोकल या अनकंपैटिबल चार्जर से फोन ज्यादा गर्म हो सकता है।
समय पर सावधानी बरतें, वरना फोन हो सकता है ब्लास्ट!
अगर आपका फोन बार-बार गर्म हो रहा है, तो उसे नजरअंदाज न करें। ज्यादा ओवरहीटिंग से बैटरी को नुकसान हो सकता है और फोन फटने का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए, गर्मियों में फोन को सही टेंपरेचर में रखना बहुत जरूरी है।