Aakash Waghmare
26 Dec 2025
Manisha Dhanwani
25 Dec 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी रायगढ़ के उप-महाप्रबंधक विजय दुबे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन मुआवजा दिलाने के एवज में कुल 5 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। एसीबी टीम ने विजय दुबे को 4.50 लाख रुपए लेते समय पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता के अनुसार, उनके मकान का मौखिक बंटवारा उनके तीन बेटों के बीच हुआ था। एनटीपीसी ने उक्त मकान और जमीन का अधिग्रहण कर लिया था, जिसके एवज में उन्हें मुआवजा भी मिल चुका था। पुनर्वास योजना के तहत उनके बेटों को करीब 30 लाख रुपए मिलना था, जिसमें से 14 लाख रुपए का भुगतान हो चुका था। बाकी 16 लाख रुपए दिलाने के लिए एनटीपीसी के उप-महाप्रबंधक विजय दुबे ने रिश्वत की मांग की थी।
सौदागर गुप्ता ने बताया कि पहले भी आरोपी अधिकारी ने 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर ले लिए थे। इसके बाद भी विजय दुबे लगातार 5 लाख रुपए की कुल राशि की डिमांड कर रहा था। गुप्ता ने रिश्वत नहीं देने की नीयत से 13 सितंबर को बिलासपुर एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने ट्रैप योजना बनाई। मंगलवार, 16 सितंबर को आरोपी को एक पेट्रोल पंप के पास बुलाकर 4.50 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
एसीबी की टीम ने आरोपी उप-महाप्रबंधक विजय दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया। यह वर्ष भर में रायगढ़ जिले में एसीबी बिलासपुर की 8वीं ट्रैप कार्रवाई है। अब आगे की जांच जारी है, ताकि पूरी साजिश और अन्य आरोपी सामने आ सकें।