एलन मस्क की OpenAI खरीदने की पेशकश, उल्टा सैम ऑल्टमैन ने बोले- अगर आप चाहें तो मैं X खरीद लूंगा
Publish Date: 12 Feb 2025, 1:56 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन दिनों एलन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच दिलचस्प बातचीत चल रही है। मस्क, जो पहले भी OpenAI से जुड़े थे, अब इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सैम ऑल्टमैन ने इस डील को ठुकरा दिया है। दरअसल, एलन मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए 100 अरब डॉलर (लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये) का प्रस्ताव दिया था। यह डील कुछ निवेशकों के साथ मिलकर रखी गई थी। मस्क लंबे समय से AI सेक्टर में रुचि रखते हैं और OpenAI के शुरुआती फाउंडेशन में से एक थे।
सैम ऑल्टमैन ने मस्क के ऑफर को किया रिजेक्ट
सैम ऑल्टमैन ने मस्क के इस ऑफर को नकार दिया और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, लेकिन मैं आपको एक डील देता हूं। मैं X को 9.74 अरब डॉलर में खरीदना चाहता हूं।’ यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
X को सुपर ऐप बनाने में जुटे मस्क
एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा और उसका नाम बदलकर X कर दिया। मस्क का कहना था कि वे इसे लोकतांत्रिक प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां सभी को फ्रीडम ऑफ स्पीच मिले। लेकिन उन्होंने बाद में कई बड़े बदलाव किए, जिनमें ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन और प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।
X पर मिलेंगे नए प्रीमियम फीचर
मस्क अब X को एक ‘सुपर ऐप’ बनाने में जुटे हैं। वह चाहते हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग, डिजिटल पेमेंट और अन्य कई सुविधाएं एक ही जगह मिलें। हाल ही में उन्होंने X TV सर्विस और कई सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च किए हैं, जिससे यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल बन सके।
क्या OpenAI का मालिक बन पाएंगे मस्क?
फिलहाल सैम ऑल्टमैन ने OpenAI को बेचने से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन मस्क आगे क्या कदम उठाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में यह बड़ा मुकाबला AI और सोशल मीडिया के भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए बुमराह, हर्षित राणा को मिला मौका!