Aniruddh Singh
11 Oct 2025
Aniruddh Singh
11 Oct 2025
Aniruddh Singh
11 Oct 2025
Aniruddh Singh
11 Oct 2025
Aniruddh Singh
11 Oct 2025
मुबई। टाटा कैपिटल का 15,511 करोड़ रुपए का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार, 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए तैयार है। इस आईपीओ को कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें प्रमुख संस्थागत निवेशकों की मजबूत भागीदारी रही। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने हिस्से को 3.42 गुना ओवरसब्सक्राइब किया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 1.98 गुना और खुदरा निवेशकों ने 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन किया। शेयर की कीमत 310 से 326 रुपए के बीच तय की गई थी, जो टाटा कैपिटल के अनलिस्टेड मार्केट मूल्य से 56% कम थी।
आईपीओ में एलआईसी प्रमुख एंकर निवेशक रहा, उसने लगभग 2.15 करोड़ शेयर खरीदे। अन्य प्रमुख घरेलू निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, डीएसपी, एक्सिस बैंक, कोटक और निप्पॉन लाइफ एएमसी शामिल थे। वैश्विक निवेशकों में मोर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैक्स और नॉर्वे की सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल ने भी हिस्सेदारी ली। टाटा कैपिटल, टाटा सन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, खुदरा, एसएमई और कॉर्पोरेट ऋण, वेल्थ मैनेजमेंट और निवेश बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
जून 2025 तक कुल संपत्ति 2.52 लाख करोड़ रुपए और ऋण पोर्टफोलियो 2.33 लाख करोड़ रुपए था। कंपनी का सकल एनपीए अनुपात 2.1% है, जो उद्योग में सबसे कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, आईपीओ का मूल्यांकन फेयर प्राइस्ड है, शेयर वित्तवर्ष 25 बुक वैल्यू के 4.1 गुना और अर्निंग्स के 33 गुना पर आंका गया। ब्रोकरेज ने सब्सक्राइब – लांग टर्म की सिफारिश की है। आईपीओ से जुटाए गए धन का उपयोग टाटा कैपटल की टायर-I पूंजी मजबूत करने, खुदरा ऋण, डिजिटल पहल और अवसंरचना वित्तपोषण को समर्थन देने में किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की मजबूत क्रेडिट रेटिंग, कम ऋण लागत और संतुलित ऋण संरचना इसे स्थिर और दीर्घकालिक निवेश के लिए आकर्षक बनाती है।