फिर से परमाणु बम बमा रहा ईरान! अमेरिका-इजरायल की बढ़ी चिंता, IAEA प्रमुख बोले- कुछ ही महीनों में संवर्धन शुरू कर सकता है तेहरान
ईरान और इजराइल के बीच हाल ही में समाप्त हुई 12 दिन की जंग के बाद हालात भले ही शांत नजर आ रहे हों, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ है। अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी के नए बयान से पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका और इजराइल की चिंता और बढ़ गई है। ग्रॉसी का कहना है कि ईरान कुछ ही महीनों में फिर से यूरेनियम संवर्धन (यूरेनियम एनरिचमेंट) की प्रक्रिया शुरू कर सकता है, जिससे उसके परमाणु हथियार निर्माण की दिशा में दोबारा कदम बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है।
Wasif Khan
29 Jun 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- हम युद्ध नहीं कर रहे, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना लक्ष्य…
Mithilesh Yadav
22 Jun 2025









