Shivani Gupta
5 Nov 2025
नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच चले भीषण संघर्ष के कारण बीते कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर गंभीर असर पड़ा था। कतर, बहरीन जैसे खाड़ी देशों ने संभावित हमलों की आशंका के चलते अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिससे कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या उन्हें लंबा रूट लेकर उड़ान भरनी पड़ी।
मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा के बाद क्षेत्र में धीरे-धीरे स्थिरता लौट रही है और कुछ देशों ने अपने एयरस्पेस फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थिति में सुधार को देखते हुए एयर इंडिया ने आज से मिडिल ईस्ट के लिए अपनी उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। एयर इंडिया की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “25 जून से अधिकांश उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखते हुए क्रमिक रूप से उड़ानें बहाल कर रहे हैं।”

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यूरोप के लिए और वहां से भारत आने-जाने वाली उड़ानें जो हालिया तनाव के कारण रद्द कर दी गई थीं, उन्हें आज से दोबारा बहाल किया जा रहा है। साथ ही, अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और कनाडा के लिए उड़ानें सबसे जल्द संभव अवसर पर फिर से शुरू की जाएंगी।
हालांकि एयर इंडिया ने आगाह किया है कि कुछ उड़ानों को रूट परिवर्तन या उड़ान समय में वृद्धि के कारण विलंब या रद्द भी किया जा सकता है। इसके बावजूद, एयर इंडिया का कहना है कि वह यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि हम उन सभी हवाई मार्गों से परहेज करते रहेंगे, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी असुरक्षित माना जा रहा है।
एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या ग्राहक सेवा केंद्र से अवश्य जांच लें।