Garima Vishwakarma
19 Nov 2025
भारत की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकाराओं में शुमार सुष्मिता सेन आज अपना 50वां बर्थ-डे मना रही हैं। तीन दशक से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय सुष्मिता ने न सिर्फ अभिनय से बल्कि अपनी रॉयल लाइफस्टाइल से भी प्रशंसकों का दिल जीता है।
साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली सुष्मिता के लिए के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी दरवाज़े खुल गए। उन्होंने 1996 में महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर लगातार ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैने प्यार क्यों किया’, ‘सिर्फ तुम’ और ‘आँखें’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अदाकारी से छाप छोड़ी। वहीं पिछले कुछ सालों में उनकी ओटीटी सीरीज ‘आर्या’ और ‘ताली’ ने उन्हें नए दर्शकों तक बेहतर पहचान बनाने और समीक्षकों से सराहना दिलाने में काफी मदद की।
सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है। उन्होंने कई इंटरव्यू में अपनी बेटी रेनी को गोद लेने के लंबे प्रोसेस के बारे में भी काफी चीजें बताई है। उन्होंने लंबी कोर्ट लड़ाई के बारे में खुलकर बात की और कहा कि कैसे उनके पिता ने एक्ट्रेस की गोद ली हुई बच्ची को सपोर्ट करने के लिए, फाइनेंशियल की मजबूत स्थिति दिखाने के लिए अपनी संपत्ति उनके नाम साइन करने का फैसला किया था। इस मामले पर उनका कहना है कि ये सब उनके लिए कितना मुश्किल था। 21 साल की उम्र में उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे थे। आखिर में उन्हें 4 साल बाद यानी 2024 में न्याय मिला।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन की कमाई के मामले में भी काफी आगे है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है। जिससे वह बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्टेस में गिनी जाती हैं। वे एक फिल्म के लिए 3–4 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती है। वहीं ब्रांड प्रमोशन्स के लिए 60 लाख रुपये तक। उन्होंने दुबई में अपनी बेटी के नाम से Renee Jewellery का आउटलेट खोला है। साथ ही वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी Tantra Entertainment भी चलाती हैं।