
भोपाल(चंद्रेश माथुर).लोकप्रिय हास्य कवि और स्टैंडअप कॉमेडियन अहसान कुरैशी; जिन्हें लोग एहसान के नाम से भी जानते हैं, सिर्फ अपनी ‘काव्य शैली’ की वजह से लोगों के दिलों पर राज नहीं करते, बल्कि वे कविताओं और चुटकुलों में खरी-खरी बातें कहकर भी सोचने पर विवश कर देते हैं। एहसान कुरैशी बेबाक बोलने से नहीं कतराते। जो कहना होता है, बिंदास बोलते हैं। कोई डर नहीं, कोई शिकन नहीं। एहसान कुरैशी अपनी बीवी और चर्चित कवियित्री जीनत के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल में थे। इस मौके पर peoplesupdate.com के लिए मियां-बीवी ने एक-दूसरे का ही इंटरव्यू ले डाला। सुनिए अहसान-जीनत का अब तक पहला अनूठा इंटरव्यू…
पहले के कॉमेडियंस अपने आप पर व्यंग्य करते थे-एहसान कुरैशी
एहसान कुरैशी कहते हैं-“पहले के समय में कॉमेडियन को जो भी व्यंग्य करना होता था, वह अपने आप पर करते थे, जिससे समाज को संदेश जाता था। अब ऐसा नहीं होता है। आज के समय में जगह-जगह स्टैंडअप कॉमेडी शो होते हैं। इनमें स्टैंडअप कॉमेडियंस कॉमेडी के नाम पर जितना हो सके, सामने वाले का उतना अपमान करते हैं, यह गलत पंरपरा है।”
यूट्यूब का प्रयोग करें नए स्टैंडअप कॉमेडियंस
एहसान कुरैशी नए कॉमेडियंस को सलाह देते हैं-“टैलेंटेड युवा मुंबई की ओर न भागें। अपने क्षेत्र में ही रहकर हुनर को निखारें और यूट्यूब का उपयोग कर उस पर वीडियो अपलोड करें। जिस दिन हिट हो जाओगे, मुंबई वाले खुद आपको तलाश कर ले जाएंगे। कुछ खेल अच्छे नसीब का भी है।”
टीवी पर पहला शो देखने से पहले लाइट चली गई थी
एहसान कुरैशी अपने पहले शो का अनुभव शेयर करते हैं-“मैं मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का रहने वाला हूं। मेरे गांव बरगी में उस समय टीवी नहीं थी। ऐसे में अपना पहला शो देखने दूसरी जगह जाना पड़ता था। शो रात को 10 बजे आना था, लेकिन तभी लाइट चली गई। ऐसे में उसे बिना देखे ही वापस आना पड़ा। कई महीने बाद उसे देख पाया।”
यह भी पढ़ें