
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब IPL पर भी साफ दिखने लगा है। BCCI ने सुरक्षा कारणों से IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने IPL के बाकी बचे मैचों को अपने देश में कराने की पेशकश की है। IPL के कुल 16 मुकाबले बाकी हैं, जिनमें 12 लीग और 4 प्लेऑफ मैच शामिल हैं।
ECB बोला- IPL कराने को तैयार हैं
डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, ECB के CEO रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि अगर BCCI चाहे, तो इंग्लैंड में IPL के बाकी मैच कराए जा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बोर्ड भारत की मदद करने को तैयार है और BCCI से किसी भी प्रकार की चर्चा के लिए तैयार हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी BCCI को सुझाव दिया है कि IPL को इंग्लैंड में पूरा कराया जाए और फिर भारतीय टीम वहीं से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल सकती है।
IPL को एक सप्ताह के लिए टाला गया
BCCI ने 10 मई को IPL-2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है। अब IPL का नया शेड्यूल हालात सामान्य होने के बाद जारी किया जाएगा। दरअसल, टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था, लेकिन अब नई तारीख का इंतजार है।
धर्मशाला में मैच के दौरान ब्लैकआउट
8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इसी दौरान धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL का 58 वां मुकाबला खेला जा रहा था।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 122 रन बना लिए थे। तभी अचानक फ्लड लाइट्स बंद कर दी गई, दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया और मैच को रद्द कर दिया गया। धर्मशाला में ब्लैकआउट की स्थिति बना दी गई थी।
अगस्त-सितंबर विंडो में मैच कराए जा सकते हैं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द कर सकता है और सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टल सकता है। ऐसे में IPL के बाकी बचे मैच उसी विंडो में भारत में कराए जा सकते हैं, बशर्ते हालात सामान्य हो जाएं।