मुंबई। इन दिनों विमान की यात्राएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चाहे वह कोहरे, धुंध और खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स का लेट होना हो या फिर यात्रियों की परेशानियों का। कुछ दिन पहले फ्लाइट लेट होने के कारण एक यात्री ने पायलट को पीट दिया था। इसके चलते खूब विवाद भी हुआ था। वहीं अब एक और अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक यात्री फ्लाइट के टॉयलेट में लगभग 100 मिनट तक फंसा रहा। मामला स्पाइसजेट के मुंबई-बेंगलुरु फ्लाइट का बताया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरवाजे के अटकने से फंसा यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार (16 जनवरी) दोपहर दो बजे की है। जब स्पाइसजेट मुंबई से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। थोड़ी देर बाद एक पैसेंजर टॉयलेट गया और वहां घंटों तक फंसा रहा और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि दरवाजा सही ढंग से काम नहीं कर रहा था।
इमरजेंसी अलार्म बजाने के बाद क्रू मेंबर को मिली जानकारी
बता दें कि यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। सीआईए के ग्राउंड स्टाफ का कहना है कि, सीट नंबर 14डी से उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्री टॉयलेट के लिए गया। लेकिन वो फंस गया। यात्री के इमरजेंसी अलार्म बजाने के बाद क्रू मेंबर को उसके फंसने की जानकारी मिली। क्रू मेंबर्स ने टॉयलेट के दरवाजे को खोलने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
एयर होस्टेस बोली- सर, हमने बहुत कोशिश की लेकिन...
जब क्रू मेंबर दरवाजा नहीं खोल पाए तो एक एयर होस्टेस ने पेपर पर कैपिटल लेटर में लिखा कि सर, हमने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुल रहा है। हम कुछ मिनटों में लैंड करने वाले हैं। आप कमोड पर बैठ जाएं। जैसे ही विमान का मुख्य दरवाजा खुलेगा हम इंजीनियर को बुलाकर दरवाजा खुलवा देंगे। यह लिखकर एयर होस्टेस ने टॉयलेट के अंदर पेपर को पहुंचा दिया।
मुंबई से टॉयलेट में फंसा बेंगलुरु पर निकला बाहर
यात्री पूरी यात्रा के दौरान टॉयलेट में ही फंसा रहा। जब विमान ने बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, तब कहीं जाकर इंजीनियरों ने टॉयलेट के दरवाजे को तोड़ा और यात्री को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट को पहले सोमवार को उड़ान भरनी थी। हालांकि किसी वजह से इसे मंगलवार को रीशेड्यूल किया गया था।
ये भी पढ़ें - IndiGo की बढ़ी मुश्किलें, MoCA ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को भेजा नोटिस, यात्रियों ने रनवे पर बैठकर खाया था खाना