बॉलीवुडमनोरंजन

सोनू सूद ने 20 करोड़ टैक्स चोरी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- समय खुद-ब-खुद सब बता देता है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आयकर छापों के चार दिन पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। विभाग ने सोनू सूद के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी और दावा किया कि उन्होंने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है। सोनू सूद ने कहा है, “आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं पड़ती। समय सब बता देता है।” मेरे घर आए कुछ मेहमानों के कारण पिछले 4 दिनों से लोगों की सेवा नहीं कर पा रहा था, लेकिन अब मैं लौट आया हूं।

टैक्स चोरी के आरोपों पर रखा पक्ष

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।’ आगे अपने पोस्ट में सोनू लिखते हैं कि ‘आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है। यह समय करेगा। मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया हर कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।’

मेरी यात्रा जारी है

‘इसके साथ ही कई मौकों पर ब्रांड्स को मैंने अपनी एंडोर्समेंट फीस मानवीय कारणों की वजह से दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त था इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए नहीं आ पा रहा था। अब मैं फिर से पूरी विनम्रता के साथ वापस आ गया हूं। जिंदगी भर आपकी सेवा में। मेरी यात्रा जारी है। जय हिंद‘
इसके साथ ही सोनू ने एक कोट लिखा, “कर भला हो भला, अंत भले का भला।”

20 करोड़ टैक्स चोरी का आरोप

आयकर विभाग ने उनके मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम सहित 28 ठिकानों पर 3 दिन की रेड के बाद 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा किया है। आयकर विभाग ने कहा कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके चैरिटी ट्रस्ट पर विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। इनकम टैक्स के इस खुलासे के बाद आने वाले समय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी इस केस में एंट्री हो सकती है।

लॉकडाउन में लोगों की मदद कर चर्चा में रहे

कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने जरूरतमंदों की काफी मदद की थी। उन्होंने लॉकडाउन में फंसे और मुंबई में रह रहे कई प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों के रहने और खाने के साथ काम का भी इंतजाम किया था। सोनू सूद के पॉलिटिक्स में आने पर भी खूब चर्चा हुई थी। हालांकि, हर बार उन्होंने कहा कि वे राजनीति में नहीं आ रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button