बॉलीवुडमनोरंजन

सोनू सूद पर कर चोरी का आरोप, बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े दस्तावेज मिले

मुंबई। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा के रूप में सामने आए अभिनेता सोनू सूद के घर तीसरे दिन भी आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन हुआ। सोनू सूद पर एक लैंड डील में कर चोरी का आरोप लगा है, जिसके चलते उनसे जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग सर्वे कर रहा है। खबरों की मानें तो आयकर विभाग के अधिकारी सोनू सूद के अकाउंट बुक से लेकर कमाई और खर्च जैसे तमाम आर्थिक दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। जांच से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को बताया है कि सोनू सूद ने प्रारंभिक जांच में कथित तौर पर फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का उल्लंघन किया है।

टैक्स चोरी की रकम भी मिली

इस संबंध में मिले कुछ कागजात से खुलासा हुआ है कि सोनूसूद ने एफसीआरए के नियमों का उल्लंघन करके विदेश से धन हासिल किया है। खबरों के मुताबिक सोनू सूद के ठिकाने पर टैक्स चोरी की रकम भी मिली है। विदेश से मिले पैसे को एक्टर ने कई अन्य जगहों पर खर्च किया। यह रकम अभिनेता के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी है। इसके अलावा सूद चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की भी छानबीन चल रही है। जानकारी के मुताबिक अनगिनत संख्या में रसीदें भी उनके ठिकाने से मिली हैं।

ये भी पढ़ें- सोनू सूद के घर फिर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम, कल 20 घंटे तक खंगाले गए फाइनेंशियल रिकॉर्ड

बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े दस्तावेज मिले

सूत्रों ने दावा किया कि छापेमारी में बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज भी छापेमारी के दौरान पाए गए हैं। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन कागजातों की जांच कर रहा है। इससे पहले सर्कुलर ट्रेडिंग के भी सबूत तलाशी के दौरान मिले थे। जानकारी के मुताबिक बहुत से रुपये अलग अलग अकाउंट से कई जगह भेजे गए हैं और इसके लाभार्थी सोनू सूद हैं। साथ ही झूठे खर्च दिखाकर भी अभिनेता ने टैक्स में छूट पाई है। गौरतलब है कि बुधवार से शुरू हुए इनकम टैक्स छापों का शुक्रवार को तीसरा दिन था।

सोनू सूद ने इस सर्वे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

जानकारी के मुताबिक ये सर्वे लखनऊ के बड़े कारोबारी अनिल सिंह से जुड़ा हुआ है। सोनू सूद और अनिल सिंह कारोबार में पार्टनर बताए जा रहे हैं। हाल ही में अनिल सिंह के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आयकर विभाग की टीम उन सभी संस्थाओं की जांच कर रही है, जो सोनू सूद से जुड़े हुए हैं।

सोनू सूद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं हालांकि उन्होंने आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री इस सर्वे से नाराज दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी इस सर्च ऑपरेशन को लेकर नाराजगी जाहिर की।

ये भी पढ़ें- मुंबई में सोनू सूद के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम पहुंचीं, तलाशी ले रहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button