बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

सोनू सूद के घर फिर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम, कल 20 घंटे तक खंगाले गए फाइनेंशियल रिकॉर्ड

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित घर पर आज फिर से आयकर विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं। इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इससे पहले बुधवार को एक्टर से जुड़ी 6 संपत्तियों का सर्वे हो चुका है, जिनमें उनका चैरिटी बेस्ड ऑफिस भी शामिल है। बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक इन ठिकानों पर IT की टीमों ने लगातार 20 घंटे तक अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IT टीम सोनू सूद की एक डील को लेकर पड़ताल कर रही है, जो उन्होंने लखनऊ की एक रियल इस्टेट कंपनी के साथ की गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं सोनू सूद के घर किए जा रहे सर्वे पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है।

सोनू सूद से जुड़ी संस्थाओं की जांच

जानकारी के मुताबिक ये सर्वे लखनऊ के बड़े कारोबारी अनिल सिंह से जुड़ा हुआ है। सोनू सूद और अनिल सिंह कारोबार में पार्टनर बताए जा रहे हैं। हाल ही में अनिल सिंह के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आयकर विभाग की टीम उन सभी संस्थाओं की जांच कर रही है, जो सोनू सूद से जुड़े हुए हैं।

स्टाफ और परिवार से पूछताछ की गई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने अभिनेता के घर पर मौजूद उनके परिवार और स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की है। एक्टर के घर से अधिकारी कुछ कागजात और फाइलें भी अपने साथ ले गए हैं। कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की। इनका एक NGO भी चल रहा है, जिसका नाम ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ है। यह NGO एजुकेशन, हेल्थकेयर, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। IT अधिकारियों ने वहां भी जांच की है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में सोनू सूद के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम पहुंचीं, तलाशी ले रहीं

कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया

कुछ दिन पहले ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं। हालांकि एक बयान में उन्होंने सभी अटकलों को खारिज कर दिया। इस दौरान एक्टर ने दिल्ली सरकार के कामों की जमकर तारीफ की थी। सोशल मीडिया में चर्चा जारी है कि सूद को AAP पार्टी के साथ जुड़ने के कारण टारगेट किया जा रहा है।

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

इस रेड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था। वहीं सोनू सूद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं हालांकि उन्होंने आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

कोरोना काल में बने मसीहा

सितंबर 2020 में शुरू हुई इस कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन के बीच सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाते हुए नेक कार्यों की शुरुआत की थी। उस समय से अभी तक यह सिलसिला लगातार जारी है। महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था।
48 साल के सोनू हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर रहे हैं। जल्द ही वो एक पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में दिखाई देंगे। इसके अलावा वे तेलुगु एक्शन-ड्रामा आचार्य में भी काम कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button