इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सोनम ने जेल से की किस व्यक्ति से तीन बार फोन पर बात की – बड़ा सवाल किससे ? शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में 20वीं महिला कैदी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में की दिनों से बंद है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अगर दोषी करार हुई तो सोनम यहां ताउम्र रहेगी। इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं। सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी बनी है। सोनम इस जेल में दूसरी महिला कैदी है, जो हत्या के मामले में बंद है।सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा गया है। उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और सजा काट रही केदी उस पर निगरानी रख रही है। दूसरी और जेल प्रशासन सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे है।

सप्ताह में एक बार फोन पर बात करने की छूट-

वहीं सोनम रघुवंशी को जेल से सप्ताह में एक बार फोन पर बात करने की छूट मिल गई है। अब तक उसने तीन बार फोन लगाया है लेकिन ये खुलासा नहीं हुआ कि परिवार के किस सदस्य से बात की। माना जा रहा है कि माता-पिता से बात हुई है, क्योंकि भाई गोविंद पहले ही बोल चुका है कि मैं बहन से रिश्ता तोड़ चुका हूं और दोषी होने पर फांसी दिलाने में राजा के परिजन की मदद करूंगा। सोनम ने अब तक तीन बार फोन पर परिवार से बात की है। ये बात किससे की इसका खुलासा नहीं हुआ लेकिन शिलांग जेल के एक अधिकारी नाम ना छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि भी की है।

शिलांग एसआइटी का दावा-

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। शिलांग एसआइटी का दावा है कि इस केस में आरोपियों के खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं जोकि कोर्ट में उन्हें सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हैं। इसके बाद भी एसआइटी लगातार जांच पड़ताल कर नए साक्ष्य जुटाने की कोशिश में लगी है। इधर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा के भाई ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट जाने की बात दोहराई है। उन्होंने शिलांग पुलिस की जांच पर तो संतोष जताया है पर उनका मानना है कि राजा की हत्या एक बड़े षड्यंत्र के तहत की गई है।

अब तक नहीं बताई हत्या की वजह –

परिजन ये बात जानना चाहते हैं कि आखिरकार क्या वजह थी कि सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या कर दी। सोनम व उनके साथियों की कहानी से वे संतुष्ट नहीं हैं। वे चाहते हैं कि असली वजह सामने आए।सहकार नगर कैट रोड निवासी राजा की शिलांग में 23 मई को हत्या हुई थी। लंबी जांच के बाद मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट ने सोनम व अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button