राष्ट्रीय

सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शव पर चोट के कई निशान मिले; हत्या का केस दर्ज

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनाली के शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये चोट किसी भारी या ठोस चीज से लगी होगी। गोवा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पीए सुधीर और सुखविंदर को बनाया आरोपी

सोनाली के परिवार ने उनके पीए और उसके साथी पर दुष्कर्म, हत्या के आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने गोवा पुलिस पर कार्रवाई ना करने का भी आरोप लगाया था। इस बीच गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर सोनाली के पीएम सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने गोवा से बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी हुई

सोनाली 23 अगस्त- मंगलवार- की सुबह गोवा के होटल में मृत मिली थीं। सोनाली के परिवार ने गुरुवार सुबह सोनाली का पोस्टमार्टम करवाने पर अपनी सहमति दे दी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पौने 12 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया जो 4 बजे तक चला। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे।

येे भी पढ़ें: Sonali Phogat की मौत बनी मिस्ट्री! भांजे ने PA पर लगाया साजिश का आरोप, बोला- चेहरे पर सूजन और निशान कैसे?

गोवा में हुई सोनाली की मौत

सोनाली फोगाट का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया था। गोवा पुलिस ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। पुलिस के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि, सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। यहां उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट को था अपनी हत्या का शक! बहन बोली- मां से कहा था खाने में गड़बड़ है, CBI जांच की मांग

ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम और BJP नेता Sonali Phogat का निधन, गोवा में आया हार्ट अटैक; 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button