राष्ट्रीय

बिग बॉस फेम और BJP नेता Sonali Phogat का निधन, गोवा में आया हार्ट अटैक; 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट का सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 42 साल की उम्र में उन्होंने गोवा में अंतिम सांस ली। सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। सोनाली टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुईं थीं।

मौत से चंद घंटे पहले की थी फेसबुक पोस्ट

सोनाली ने अपनी मौत से चंद घंटे पहले रात को फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड की थी। फोटो शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा था- ऑलवेज रेडी, दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी। सोनाली ने 27 अगस्त को वर्करों की मीटिंग बुलाई थी।

लोकसभा चुनाव हार गई थीं सोनाली

सोनाली अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था, वे इस चुनाव में हार गई थीं। बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में निधन हो गया था।

कौन हैं सोनाली फोगाट?

  • सोनाली फोगाट 2016 में उस समय चर्चा में आईं, जब उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस समय सोनाली मुंबई में थीं।
  • सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी। उन्होंने पहली बार साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था।
  • 2020 में सोनाली फोगाट का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं।
  • सोनाली फोगाट रियल्टी शो बिग बॉस-14 का हिस्सा थीं। शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे।
  • सोनाली टिकटॉक स्टार के साथ अभिनेत्री भी थीं और कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं। उनकी इकलौती बेटी है, जिसका नाम यशोदरा है।

ये भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं पर बोलीं JNU वीसी- ‘देवता ऊंची जाति के नहीं होते, भगवान शिव शूद्र हैं…’ बयान पर घमासान शुरू

संबंधित खबरें...

Back to top button